Aiden Markram Warning To Indian Cricket Team: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. दोनों के बीच यह खिताबी जंग आज यानी 19 जून, शनिवार को बरबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में होगी. इस मैच के ज़रिए दक्षिण अफ्रीका की टीम अपना पहला वर्ल्ड कप जीतना चाहेगी, जबकि टीम इंडिया दूसरे टी20 वर्ल्ड कप की तरफ देखना चाहेगी. लेकिन इस फाइनल मैच से पहले अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम (Aiden Markram) ने टीम इंडिया को बड़ी चेतावनी दे डाली.
मार्करम ने फाइनल से पहले कहा कि नतीजा जो भी हो, हमें बाहर जाकर टीम के लिए जीतने की भूख है. अफ्रीकी कप्तान ने साफ कर दिया कि वह ट्रॉफी के लिए जी-जान लगाकर खेलेंगे. वह किसी भी कीमत पर वर्ल्ड कप की पहली ट्रॉफी को अपने हाथ से निकलने नहीं देना चाहेंगे. बता दें कि दक्षिण अफ्रीका की टीम 32 सालों के लंबे इंतज़ार के बाद पहले वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है.
मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फेंस में मार्करम ने कहा, "इंडिया महान टीम है. दक्षिण अफ्रीका बीत कुछ सालों से सही दिशा में प्रगति कर रही है. यह हमारे लिए बड़ा मौका है. नजीता चाहे जो भी हो, हमें बाहर जाकर टीम के लिए मैच जीतने की भूख है."
इसके आगे अफ्रीकी कप्तान ने टीम के बारे में बात करते हुए कहा, "हमारे पास यकीन है कि हम मैच में किसी भी स्थिति से जीत हासिल कर सकते हैं. एक टीम के रूप में हम यहां कई सालों से एक व्हाइट बॉल स्क्वॉड के रूप में हैं. लड़के आखिरकार टीम में अपना रोल समझ रहे हैं."
बिना कोई मैच गंवाए फाइनल में पहुंची दोनों टीमें
गौर करने वाली बात यह है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका ने बिना कोई मैच गंवाए टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में कदम रखा है. भारत ने फाइनल में पहुंचने तक कुल 7 मैच खेले. टीम ने ग्रुप चरण में 4 मैच खेले, जिसमें 3 में जीत हासिल की और उनका एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. सुपर-8 में मेन इन ब्लू ने तीन मैच खेले और तीनों में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बनाई और अब फाइनल में जगह पक्की कर ली.
दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका ने टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंचने के लिए कुल 8 मैच खेले और उन्होंने सभी में जीत हासिल की. सबसे पहले अफ्रीका ने ग्रुप चरण में चार मैच जीते और फिर सुपर-8 में तीनों मैच अपने नाम किए. फिर टीम ने सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में कदम रखा.
ये भी पढ़ें...