AUS vs SA 1st Test: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच गाबा में खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हरा दिया. बहरहाल, दोनों टीमों के बीच यह मैच महज दूसरे दिन खत्म हो गया. जिसके बाद गाबा की विकेट पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. वीरेन्द्र सहवाग समेत कई दिग्गज क्रिकेटरों ने गाबा की विकेट को टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से खराब करार दिया. वहीं, अब इस पूरे विवाद पर साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी डीन एल्गर ने बड़ा बयान दिया है.


'मैंने अंपायर को खराब पिच के बारे में बताया'


दरअसल, डीन एल्गर ने कहा कि मैंने अंपायर को खराब पिच के बारे में बताया. मैंने कहा कि इस विकेट पर बल्लेबाजी करना खतरनाक है, लेकिन मेरी बातों पर ध्यान नहीं दिया गया. डीन एल्गर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आप खुद से यह सवाल करिए कि क्या यह विकेट टेस्ट क्रिकेट के लिए बेहतर है... इस मैच के महज दो दिनों में 34 खिलाड़ी आउट हुए. साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने कहा कि मुझे लगता है कि यह एकतरफा मैच था. हम चाहते हैं कि टेस्ट मैच का फैसला चौथे या फिर पांचवें दिन हों.


ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हराया


वहीं, इस मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 152 रन बनाए थे. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 218 रन बनाए, लेकिन साउथ अफ्रीकी टीम दूसरी पारी में महज 99 रनों पर सिमट गई. इस तरह मेजबान ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए महज 35 रनों की दरकार थी. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 35 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही मेजबान टीम 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने शानदार गेंदबाजी की. इस खिलाड़ी ने 4 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया.


ये भी पढ़ें-


Kagiso Rabada Test: टेस्ट क्रिकेट में कगीसो रबाडा का नहीं है कोई तोड़, हर 40वीं गेंद पर लेते हैं विकेट


IPL Auction में दिल्ली कैपिटल्स के साथ नहीं होंगे रिकी पोंटिंग, जानिए क्या है वजह?