IND vs SA 1st T20: दक्षिण अफ्रीकी खेमे से आई बुरी खबर, इस खिलाड़ी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव
IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है.
india vs south africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला जा रहा है. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया है. जबकि टीम इंडिया पहले बैटिंग करने मैदान पर उतर चुकी है. ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ ने पारी की शुरुआत की है. इस बीच दक्षिण अफ्रीकी खेमे से एक बुरी खबर सामने आई है. टीम के एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
टॉस के दौरान कप्तान ने किया खुलासा
टॉस के दौरान दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने बताया कि एडेन मार्कराम (Aiden Markram) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस वजह से वे बाहर हो गए हैं. इस सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कोरोना नियमों छूट दी है. खिलाड़ियों के लिए बायो बबल नहीं बनाया गया है. हालांकि मुकाबले से पहले खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट जरूर किया जा रहा है. ऐसे में संभव है कि पहले टी20 से पहले हुए टेस्ट में मार्कराम की रिपोर्ट पॉजिटिव आई होगी.
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रीटोरियस, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे.
भारत की प्लेइंग इलेवन
भारत: ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अवेश खान.
ये भी पढ़ें...