T20 World Cup 2022: सूर्यकुमार यादव को 360 डिग्री प्लेयर मानते हैं एबी डी विलियर्स, लेकिन दी ये सलाह
साउथ अफ्रीकी दिग्गज एबी डी विलियर्स ने कहा कि सूर्यकुमार यादव जिस तरह से रन बना रहे हैं, वह काफी खुश हैं. इस भारतीय खिलाड़ी ने काफी लंबा सफर तय किया है.
AB de Villiers On Suryakumar Yadav: टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का बल्ला खूब बोल रहा है. यह बल्लेबाज विकेट के चारों तरफ आसानी से रन बना रहा है. दरअसल, सूर्यकुमार यादव की इस काबिलियत के कारण उनकी तुलना साउथ अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डी डिवियर्स से हो रही है. इस भारतीय बल्लेबाज को क्रिकेट दिग्गज समेत फैंस 360 डिग्री प्लेयर कहते हैं. बहरहाल, जब सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीकी दिग्गज से तुलना पर बड़ा बयान दिया है.
'इस भारतीय खिलाड़ी ने काफी लंबा सफर तय किया'
सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीकी दिग्गज एबी डी विलियर्स से खुद की तुलना पर कहा कि मिस्टर 360 डिग्री बस एक ही हैं, वह एबी डी विलियर्स हैं. अब खुद एबी डी विलियर्स ने सूर्यकुमार यादव पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सूर्यकुमार यादव जिस तरह से रन बना रहे हैं, वह काफी खुश हैं. इस भारतीय खिलाड़ी ने काफी लंबा सफर तय किया है. उन्होंने कहा कि मैंने कभी इस तरह सूर्यकुमार यादव को बल्लेबाजी करते नहीं देखा, जिस तरह वह इस वक्त बल्लेबाजी कर रहे हैं.
सूर्यकुमार यादव को 360 डिग्री प्लेयर मानते हैं एबी डी विलियर्स
साउथ अफ्रीकी दिग्गज एबी डी विलियर्स ने कहा कि वह सूर्यकुमार यादव को 360 डिग्री प्लेयर मानते हैं, लेकिन इस खिलाड़ी को बस लगातार अच्छा खेलना होगा. उन्होंने कहा कि अगर सूर्यकुमार यादव अगले 5-10 साल तक लगातार बेहतरीन क्रिकेट खेलते हैं, तब वह अपना नाम क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाजों में दर्ज करवा पाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि सूर्यकुमार यादव को खेलते हुए देखना सुखद अहसास हैं.
ये भी पढ़ें-
PAK vs NZ Semi-final Live: रिजवान-बाबर ने टीम को दी अच्छी शुरुआत, पाकिस्तान का स्कोर 50 रनों के पार