Keshav Maharaj On Dinesh Karthik: साउथ अफ्रीका के खिलाफ राजकोट (Rajkot) टी20 में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने 27 बॉल पर 55 रनों की पारी खेली. दरअसल, दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) पिछले 3 सालों से भारतीय का हिस्सा नहीं थे. आईपीएल 2022 (IPL 2022) सीजन में शानदार प्रदर्शन करने के बाद इस विकेटकीपर बल्लेबाज की भारतीय टीम में वापसी हुई है. इस मैच में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के साथ अहम साझेदारी कर भारतीय टीम का स्कोर 20 ओवर में 6 विकेट पर 169 रनों तक पहुंचाया. अब साउथ अफ्रीकी गेंदबाज केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) पर बड़ा बयान दिया है.


'दिनेश कार्तिक को बॉलिंग करना सबसे मुश्किल'


अब साउथ अफ्रीकी स्पिनर केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने बताया कि दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को बॉल करना क्यों मुश्किल हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस वक्त दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. वह मौजूदा वक्त के सबसे बेहतरीन फिनिशर में एक हैं. केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने कहा कि दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) उस एरिया में भी आसानी से रन बना लेते हैं, जहां अमूमन रन बनाना आसान नहीं होता है. इस सीरीज में हमने देखा कि क्यों वह इस सीजन आईपीएल (IPL) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में एक रहे. साथ ही उन्होंने कहा कि इस मैच में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का क्लास देखने को मिला और उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की.


'अब सीरीज में मेमोंटम टीम इंडिया के पास'


केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने कहा कि सीरीज के पहले 2 मैचों में मेमोंटम हमारे पास था, लेकिन आखिरी दोनों मैचों में मोमेंटम टीम इंडिया (Team India) के पास है. अब ऐसे में आखिरी मैच बहुत दिलचस्प होने वाला है. उन्होंने कहा कि बैंगलोर (Bangalore) में होने वाले आखिरी मैच को लेकर काफी उत्साहित हूं. यह हमारी टीम के लिए बढ़िया टेस्ट होने वाला है. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत जैसी मजबूत टीम को भारतीय सरजमीं पर हराकर सीरीज जीतने का अहसास बेहतरीन होगा.


ये भी पढ़ें-


Ravi Ashwin: 'ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन समेत बाकी खिलाड़ी कर रहे थे स्लेजिंग, जब बॉल मुझे लगी तो मैथ्यू वेड ने बनाया मेरा मजाक'


ENG Vs NZ: न्यूजीलैंड की मुश्किलें बढ़ना जारी, अब स्टार बल्लेबाज कॉनवे कोविड पॉजिटिव हुए