IND vs SA t20 series: दक्षिण अफ्रीकी (south africa) टीम 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारत पहुंच चकी है. मेहमान टीम ने दिल्ली ने अभ्यास भी शुरू कर दिया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. सीरीज (India vs South Africa T20) का पहला मुकाबला 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला जाएगा. आज भारतीय टीम भी पहले मुकाबले के लिए दिल्ली पहुंच जाएगी. टीम के कुछ खिलाड़ी पहले से ही दिल्ली में हैं. इस सीरीज के लिए खिलाड़ियों को बायो बबल में नहीं रहना होगा.
कुछ खिलाड़ी पहुंच चुके हैं दिल्ली
विराट कोहली और रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में ये सीरीज काफी महत्वपूर्ण होने वाली है. इसमें केएल राहुल की कप्तानी और युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन की परीक्षा होगी. ऋषभ पंत समेत कई खिलाड़ी पहले ही दिल्ली पहुंच चुके हैं. इसमें भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, ईशान किशन आदि शामिल हैं. ये खिलाड़ी दिल्ली में आयोजित तेज गेंदबाज दीपक चाहर के रिसेप्शन में शामिल हुए थे. वहीं अन्य भारतीय खिलाड़ी रविवार को दिल्ली पहुंचने के बाद प्रैक्टिस शुरू करेंगे.
टी20 सीरीज का शेड्यूल
- पहला टी20: 9 जून, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
- दूसरा टी20: 12 जून, बाराबती स्टेडियम, कटक
- तीसरा टी20: 14 जून, वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम
- चौथा टी20: 17 जून, सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट
- पांचवां टी20: 19 जून, एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान एवं विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.
टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रॉस्सी वैन डेर डूसन और मार्को जेनसन.
ये भी पढ़ें...
IPL 2022: Mitchell Marsh ने दिल्ली के फाइनल में न पहुंचने को लेकर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा