Jake Fraser Mcgurk 29 Balls Century: साउथ ऑस्ट्रेलिया के 21 साल के युवा बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैक्गर्क ने एबी डिविलियर्स का सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जैक फ्रेसर मैकगुर्क ने लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ते हुए तस्मानिया के खिलाफ वनडे मैच में महज 29 गेंद में सेंचुरी लगाई. इसके साथ ही डिविलियर्स का रिकॉर्ड धराशायी हो गया.
21 साल के इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने पहले सिर्फ 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, और फिर अगली 11 गेंदों में 50 रन बनाकर 29 गेंदों में शतक जड़ दिया. इससे पहले लिस्ट ए मैचों में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के नाम था. उन्होंने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ इंटरनेशनल वनडे में 31 गेंदों में शतक लगाया था.
ऑस्ट्रेलिया के 21 वर्ष के बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैक्गर्क ने 18 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और अगला पचासा सिर्फ 11 गेंद में पूरा किया. उन्होंने एक ओवर में ही 32 रन निकाल दिये. वह आखिर में 38 गेंद में 125 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 10 चौके और 13 छक्के शामिल थे.
इंटरनेशनल क्रिकेट में डिविलियर्स के नाम रहेगा रिकॉर्ड
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के 21 साल के बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैक्गर्क ने लिस्ट में यह रिकॉर्ड बनाया है. दरअसल, वनडे इंटरनेशनल के रिकॉर्ड और रन लिस्ट ए में भी जोड़े जाते हैं. ऐसे में अब लिस्ट ए में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड जेक फ्रेजर मैक्गर्क के नाम ही रहेगा, लेकिन वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड एबी डिविलियर्स के नाम ही रहेगा.
डिविलियर्स ने 31 गेंदों में जड़ा था शतक
वेस्टइंडीज के खिलाफ एबी डिविलियर्स ने सिर्फ 31 गेंदों में शतक जड़ सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. उनसे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन के नाम था. एंडरसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ही 36 गेंदों में शतक लगाया था. अब वह दूसरे नंबर पर हैं. इस रिकॉर्ड लिस्ट में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी हैं. अफरीदी ने श्रीलंका के खिलाफ 1996 में 37 गेंदों में शतक लगाया था.
ये भी पढ़ें...