Southampton Weather Forecast: इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच इंग्लैंड के साउथैंप्टन में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. मैच में अब बस एक दिन का खेल बाकी है. लेकिन इससे पहले मैच का अधिकतर हिस्सा बारिश की भेंट चढ़ चुका है. आखिरी दिन हालांकि बारिश होने के आसार नज़र नहीं आना फैंस के लिए किसी बड़ी राहत से कम नहीं है.


पिछले कई दिनों के मुकाबले सॉउथैंप्टन का मौसम आज सबसे अच्छा रहने वाला है. साउथैंप्टन में आज बढ़िया धूप निकलने की उम्मीद है. इसके साथ ही अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा जो कि खेल के नजरिए से बेस्ट है. देर रात के वक्त हालांकि न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिर सकता है.


मौसम विभाग ने जो अपडेट जारी किया है उसके मुताबिक साउथैंप्टन में आज बारिश नहीं होगी. आसमान में हालांकि बादल नज़र आ सकते हैं, लेकिन उनसे मैच के प्रभावित होने की आशंका नहीं के बराबर ही है. उम्मीद जताई जा रही है कि मौसम साफ रहने की वजह से पूरे 98 ओवर का खेल हो सकता है और वह मैच का नतीजा तय करने में निर्णायक साबित हो सकता है.


बारिश से प्रभावित रहा है मैच


बता दें कि पिछले कई दिनों से साउथैंप्टन का मौसम खराब बना हुआ है. मैच का अधिकतर हिस्सा बारिश से प्रभावित रहा है. पहले और चौथे दिन बारिश के चलते एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी, जबकि बाकी तीन दिन भी बारिश की वजह से पूरे ओवर का खेल नहीं हुआ.


फिलहाल डब्लूटीसी फाइनल ड्रॉ की ओर बढ़ता हुआ नज़र आ रहा है. इंडिया ने दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 64 रन बनाए हैं और उसके पास कुल 32 रन की बढ़त है. इंडिया के पहली पारी के 217 रन के जवाब में न्यूजीलैंड ने 249 रन बनाए थे. 


ईसीबी की रोटेशन नीति सवालों के घेरे में आई, बोर्ड पर जमकर बरसा दिग्गज खिलाड़ी