Southampton Weather Updates: इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच इंग्लैंड के साउथैंप्टन में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. मैच में तीन का समय गुजर चुका है, लेकिन खेल का अधिकतर हिस्सा बारिश की वजह से प्रभावित रहा है. चौथे दिन फैंस के हाथ भारी निराशा लग सकता है. साउथैंप्टन में आज तेज बारिश होने की संभावना है और एक भी ओवर का खेल होना मुश्किल लग रहा है.
साउथैंप्टन में सोमवार को मौसम बेहद ही खराब रहेगा. अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस जाएगा, जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस होगा. साउथैंप्टन में सोमवार को धूप निकलने के कोई आसार नज़र नहीं आ रहे हैं. पूरा दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे.
सोमवार को साउथैंप्टन में अधिकतर समय बारिश होगी. चूंकि धूप नहीं निकलने वाली है इसलिए अगर बारिश बीच में थम भी जाती है तो खेल होने की संभावना नहीं के बराबर है. पहले दिन ही ये देखा जा चुका है कि साउथैंप्टन के मैदान को सूखने में ज्यादा वक्त लगता है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि बारिश और खराब मौसम की वजह से आईसीसी फाइनल के चौथे दिन का खेल बर्बाद होना पूरी तरह से तय है.
खराब लाइट भी बन रही है समस्या
साउथैंप्टन में शनिवार और रविवार को बेहद कम बारिश हुई. इसके बावजूद मैच बुरी तरह से प्रभावित रहा. साउथैंप्टन के आसमान में पिछले कई दिनों से बादल छाए हुए हैं. इसी वजह से मैदान पर लाइट काफी प्रभावित हो रही है. शनिवार को खराब लाइट की वजह से ना सिर्फ तीन बार खेल रोकना पड़ा बल्कि पूरे दिन में सिर्फ 64 ओवर का खेल ही हो पाया. रविवार को भी खराब लाइट की वजह से जल्दी स्टंप्स का एलान कर दिया गया.
अगर चौथे दिन का खेल बारिश की वजह से बर्बाद हो जाता है तो इस मैच में नतीजा निकलने की संभावना नहीं के बराबर रह जाएगी. इंडिया ने पहली पारी में 217 रन बनाए. जिसके जवाब में न्यूजीलैंड तीसरे दिन स्टंप्स तक दो विकेट के नुकसान पर 101 रन बना चुका है और वह भारत से अभी 116 रन पीछे है.
IND Vs NZ WTC 2021 Final: गेम चेंजर साबित हो सकते हैं अश्विन-जडेजा, दिग्गज स्पिनर ने किया दावा