IND Vs NZ: साउदी ने मानी गलती, कहा- हमारे दिए मौकों को इंडिया ने भुनाया
तीसरे ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच की तरह इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया चौथा मुकाबला भी टाई हो गया था. टीम इंडिया ने सुपर ओवर में एक बार फिर से किवी टीम को मात दी.
![IND Vs NZ: साउदी ने मानी गलती, कहा- हमारे दिए मौकों को इंडिया ने भुनाया southee says we gives chances, and india take advantage of them, India vs New Zealand IND Vs NZ: साउदी ने मानी गलती, कहा- हमारे दिए मौकों को इंडिया ने भुनाया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/01001426/southee.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND Vs NZ: टीम इंडिया ने लगातार दूसरे सुपर ओवर मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर पांच मैचों की सीरीज में 4-0 से बढ़त बना ली है. चौथे टी-20 में भारत के खिलाफ टीम की कप्तानी करने वाले कीवी कप्तान टिम साउदी ने कहा है कि उनकी टीम ने भारत को मौका दिया जिसे मेहमानों ने दोनों हाथों से भुनाया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए थे और कीवी टीम ने एक विकेट ज्यादा खोते हुए इतने ही रन बनाए. आखिरी ओवर में मेजबान टीम भारत को हराने के लिए 7 रन चाहिए थे.
अर्धशतक लगा चुके टिम सेइफर्ट और अनुभवी रॉस टेलर दोनों क्रिज पर थे. मैच का स्कोर बराबर रहा और सुपर ओवर में मैच गया जहां कीवी टीम को हार मिली. मैच के बाद साउदी ने कहा, "उस स्थिति से हारना बेहद दुखदायी है जहां से हम जीत हासिल कर सकते थे. हमने भारत को मौका दिया और उन्होंने इस पूरी तरह से भुनाया."
साउदी ने कहा, "हमारा गेंदबाजी आक्रमण युवा है. जब आप जीतते नहीं और विश्व स्तरीय बल्लेबाजी आक्रमण के सामने खेलते हो तो यह बहेद मुश्किल होता है. भारत जैसी टीम को अगर आप थोड़ा सा मौका देते हो तो वह इसे आपके लिए मुश्किल बना देते हैं."
IND Vs NZ: टीम इंडिया ने फिर किया कमाल, लगातार दूसरी बार न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में मात दी
बता दें कि तीसरे ट्वेंटी-ट्वेंटी मुकाबले में भी न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में ही हार का सामना करना पड़ा था. न्यूजीलैंड के लिए सुपर ओवर में हारना कोई नई बात नहीं है. न्यूजीलैंड की टीम ने 8 सुपर ओवर मुकाबले खेले हैं जिनें से सात में उसे हार का सामना करना पड़ा है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)