IOM vs SPAIN: आइल ऑफ मैन ने बनाया टी20 क्रिकेट का सबसे कम स्कोर, स्पेन ने 2 गेंद में हासिल कर लिया लक्ष्य
T20I Lowest Score: स्पेन ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम गेंद पर लक्ष्य हासिल करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. यह करिश्मा उसने आइल ऑफ मैन क्रिकेट टीम के खिलाफ किया.
Isle Of Man vs Spain: 26 फरवरी को आइल ऑफ मैन और स्पेन की टीमों के बीच छठा टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया. दोनों टीमों के दरम्यान यह मुकाबला स्पेन के ला मंगा क्लब बॉटम ग्राउंड पर खेला गया. इस मुकाबले में ऐसा रिकॉर्ड बना जिसके बारे में सोचकर आश्चर्य होता है. दरअसल आइल ऑफ मैन और स्पेन के बीच हुए इस मुकाबले में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में अब तक का सबसे कम स्कोर बना. खास बात यह है कि स्पेन ने आइल ऑफ मैन की टीम द्वारा दिए गए लक्ष्य को महज दो गेंद पर हासिल कर लिया. आइए आपको इस मैच के बारे में विस्तार से बताते हैं.
10 रन पर ढेर हुआ आइल ऑफ मैन
स्पेन ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग की. आइल ऑफ मैन का पहला विकेट उस वक्त गिर गया जब टीम का खाता नहीं खुला था. पारी का आगाज करने आए एडम मैकॉली शून्य पर आउट हुए. इस दौरान दूसरे ओपनर जॉर्ज बरोज 2 रन पर आउट हो गए. मिडिल ऑर्डर में ल्यूक वार्ड और जैकब बटलर 2-2 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद जोसेफ बरोज 4 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. स्पेन की बॉलिंग का यह आलम था कि आइल ऑफ मैन की टीम के 7 बल्लेबाज खाता नहीं खोल पाए. पूरी टीम 8.4 ओवर में 10 रन बनाकर ढेर हो गई. स्पेन की तरफ से मोहम्मद कामरान और आतिफ महमूद ने 4-4 विकेट लिए. जबकि 2 विकेट लोर्न बर्न्स को मिले.
स्पेन ने 2 गेंद पर हासिल किया लक्ष्य
जीत के लिए 11 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी स्पेन की टीम ने जोरदार शुरुआत की. आइल ऑफ मैन की तरफ से पहला ओवर फेंकने आए जोसेफ बरोज ने पहली गेंद नो डाली. जिस पर अतिरिक्त रन मिला. इसके बाद स्ट्राइक पर मौजूदा स्पेन के बैटर अवैस अहमद ने बरोज की अगली दो गेंद पर छक्का लगाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस तरह स्पेन ने टी20 इंटरनेशनल इतिहास के सबसे कम टारगेट को दो गेंद में पूरा कर लिया. मैच में बेहतरीन बॉलिंग करने वाले आतिफ महमूद को प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. महमूद ने 6 रन देकर चार विकेट आउट किए थे.
यह भी पढ़ें:
ENG vs NZ: वेलिंग्टन टेस्ट में न्यूजीलैंड का पलटवार, केन विलियमसन ने जड़ा शानदार शतक