Watch: टीम इंडिया की जर्सी के कलर का केक, ऊपर चॉकलेट की रखी ट्रॉफी, रोहित-विराट समेत इन लोगों ने की कटिंग सेरेमनी
Cake For Indian Team: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक स्पेशल केक तैयार किया गया था. इस केक को टीम इंडिया की जर्सी की थीम पर बनाया गया.
Special Cake For Indian Team: भारतीय टीम आज यानी 04 जुलाई को सुबह करीब 6 बजे बारबाडोस से दिल्ली पहुंची थी. रोहित एंड कंपनी स्पेशल फ्लाइट से दिल्ली आई थी. एयरपोर्ट से टीम इंडिया आईटीसी मौर्य होटल पहुंची थी, जहां पहले ही जश्न की सारी तैयारियां हो चुकी थी. इन तैयारियों में होटल ने टीम इंडिया के लिए खास केक बनाया था, जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. केके को टीम इंडिया की जर्सी की थीम पर बनाया गया. इसके अलावा उसके ऊपर चॉकलेट की ट्रॉफी सजाई गई.
केक को तीन पार्ट में बनाया गया है. सबसे निचला पार्ट नीले रंग का है. इसके बाद बीच का कलर सैफ्रॉन है. वहीं केके की ऊपरी लेयर सफेद कलर की है. फिर इसके बाद सबसे ऊपर चॉकलेट से बनी ट्रॉफी सजी हुई है. केके पर टीम इंडिया की तस्वीरें भी लगाई गई हैं. इसके अलावा इस पर 'कांग्रेचुलेशन' लिखा हुआ है.
Welcome cake for India Cricket Team at hotel ITC Maurya after winning World Cup😍❤️ pic.twitter.com/UC0lfkHono
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) July 4, 2024
टीम इंडिया ने काटा केक
बता दें कि टीम इंडिया ने केक कटिंग कर ली है. टीम के लिए बनाए गए इस खास केके को कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत कई लोगों ने काटा. इसके अलावा हार्दिक पांड्या भी केक काटते हुए दिखाई दिए थे.
#WATCH | Hardik Pandya cuts a cake at ITC Maurya in Delhi to celebrate the ICC T20 World Cup victory. pic.twitter.com/xrXwv5UO5W
— ANI (@ANI) July 4, 2024
चैंपियंस से पीएम मोदी करेंगे मुलाकात
टीम इंडिया केक कटिंग के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिए निकल चुकी है. पीएम मोदी अपने आवास पर टीम इंडिया से मुलाकात करेंगे.
29 जून को टीम इंडिया ने जीता था खिताब
भारतीय टीम ने 29 जून, शनिवार को बराबाडोस की सरज़मीं पर 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. रोहित एंड कंपनी ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से शिकस्त दी थी. टीम इंडिया ने 17 साल के बाद टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा खिताब जीता था. इससे पहले टीम इंडिया 2007 में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप की चैंपियन बनी थी.
ये भी पढ़ें...
Watch: जश्न में डूबी टीम इंडिया, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव समेत इन खिलाड़ियों ने जमकर किया डांस