Special Cake For Indian Team: भारतीय टीम आज यानी 04 जुलाई को सुबह करीब 6 बजे बारबाडोस से दिल्ली पहुंची थी. रोहित एंड कंपनी स्पेशल फ्लाइट से दिल्ली आई थी. एयरपोर्ट से टीम इंडिया आईटीसी मौर्य होटल पहुंची थी, जहां पहले ही जश्न की सारी तैयारियां हो चुकी थी. इन तैयारियों में होटल ने टीम इंडिया के लिए खास केक बनाया था, जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. केके को टीम इंडिया की जर्सी की थीम पर बनाया गया. इसके अलावा उसके ऊपर चॉकलेट की ट्रॉफी सजाई गई. 


केक को तीन पार्ट में बनाया गया है. सबसे निचला पार्ट नीले रंग का है. इसके बाद बीच का कलर सैफ्रॉन है. वहीं केके की ऊपरी लेयर सफेद कलर की है. फिर इसके बाद सबसे ऊपर चॉकलेट से बनी ट्रॉफी सजी हुई है. केके पर टीम इंडिया की तस्वीरें भी लगाई गई हैं. इसके अलावा इस पर 'कांग्रेचुलेशन' लिखा हुआ है. 






टीम इंडिया ने काटा केक


बता दें कि टीम इंडिया ने केक कटिंग कर ली है. टीम के लिए बनाए गए इस खास केके को कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत कई लोगों ने काटा. इसके अलावा हार्दिक पांड्या भी केक काटते हुए दिखाई दिए थे. 






चैंपियंस से पीएम मोदी करेंगे मुलाकात 


टीम इंडिया केक कटिंग के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिए निकल चुकी है. पीएम मोदी अपने आवास पर टीम इंडिया से मुलाकात करेंगे. 


29 जून को टीम इंडिया ने जीता था खिताब 


भारतीय टीम ने 29 जून, शनिवार को बराबाडोस की सरज़मीं पर 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. रोहित एंड कंपनी ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से शिकस्त दी थी. टीम इंडिया ने 17 साल के बाद टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा खिताब जीता था. इससे पहले टीम इंडिया 2007 में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप की चैंपियन बनी थी. 


 


ये भी पढ़ें...


Watch: जश्न में डूबी टीम इंडिया, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव समेत इन खिलाड़ियों ने जमकर किया डांस