इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में रविवार का दिन बेहद रोमांचक रहा. यॉर्कशायर की टीम ने एसेक्स के खिलाफ 91 रनों की शानदार जीत दर्ज की. हालाकि यह जीत इतनी भी आसन नहीं थी और शायद ही किसी ने कल्पना की हो कि 50 रन पर ऑल आउट होने के बाद अंत में टीम जीत के साथ वापस जाएगी.


आपको बता दें कि भारत के टेस्ट स्टार चेतेश्वर पुजारा यॉर्कशायर से ही खेलते हैं. लेकिन इस सीजन में उनका बल्ला बेहद ही खामोश रहा है. भले ही पुजारा कुछ खास कमाल नहीं कर पाएं हो लेकिन टीम अभी प्वाइंट टेबल में नंबर वन पर है.


50 रन पर ऑलआउट हुई यॉर्कशायर


यॉर्कशायर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो 19वें ओवर तक गलत ही साबित दिख रहा था. 18.4 ओवर में पूरी टीम पवेलियन लौट चुकी थी और स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 50 रन थे. कप्तान गैरी बैलेंस(22) अकेले बल्लेबाज रहे जिन्होंने दहाई का आंकड़ा पार किया जिसमें इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जोए रूट भी शामिल हैं. 9 रन के साथ पुजारा दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे. पांच खिलाड़ी अपना खाता भी नहीं खोल पाए. एसेक्स की ओर से सैमुअल कुक ने 28 रन देकर पांच विकेट लिए तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके ऑस्ट्रेलिया के पीटर सिडल ने 7 रन देकर ही चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया.



एसेक्स को 92 रनों की बढ़त


आमतौर पर 92 रनों की बढ़त टेस्ट क्रिकेट में काफी अहमियत रखती है वो भी तब जब सामने वाली टीम सिर्फ 50 रन पर ढेर हो गई हो. एसेक्स ने 50 के जवाब में 142 रन बनाए. जिसमें लॉरेंस ने सर्वाधिक 48 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिएस्टर कुक बिना रन बनाए पवेलियन लौटे. यॉर्कशायर की ओर से कोड,ब्रुक्स और टिम ब्रेसनन ने 3-3 विकेट लिए. यॉर्कशायर को वापसी करने के लिए अब दूसरी पारी में जबरदस्त बल्लेबाजी करने थी. पहले दिन का खेल जब खत्म हुआ तो यॉर्कशायर ने दो विकेट खोकर 161 रन बना लिए थे. पहले दिन 353 रन बने जबकि कुल 22 विकेट गिरे.


ब्रुक ने खेली संकटमोचक पारी


मुकाबले में वापसी करने के लिए यॉर्कशायर को दूसरी पारी में बड़े स्कोर बनाने की जरूरत थी और इसकी जिम्मेदारी उठाई 19 साल के हैरी ब्रुक ने 124 रनों की शानदार पारी खेली. जॉनी बेयरस्टो ने अर्द्धशतक लगाए तो पुजारा का बल्ला भी खामोशी से बाहर निकला और टीम के लिए जरूरी 41 रनों की पारी खेली. कुछ और छोटे बड़े स्कोर के साथ यॉर्कशायर ने दूसरी पारी में 329 रन बनाए और एसेक्स के सामने जीत के लिए 238 रनों का लक्ष्य रखा.



करियर बेस्ट के साथ टीम को दिलाई जीत


पहली पारी में एक विकेट लेने वाले स्टीवन पैटरसन ने दूसरी पारी में अपना करियर बेस्ट स्पेल के साथ यॉर्कशायर को शानदार जीत दिला दी. पैटरसन ने 18 ओवर में 40 रन देकर एसेक्स के 6 खिलाड़ियों को पवेलियन भेज करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की जबकि कोड ने 3 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई. तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के साथ यॉर्कशायर ने इस मुकाबले को 91 रनों से जीत कर इतिहास रच दिया.


पिछले पचास साल में लोएस्ट पारी के साथ मैच जीतने वाली टीम


2014-15 में श्रीलंका की गाले क्रिकेट क्लब ने पहली पारी में 31 पर ऑल आउट होने के बाद भी एयर फोर्स के खिलाफ जीत दर्ज की थी. 2010 में डर्वीशायर ने ग्लोसेस्टरशायर के खिलाफ 44 रन पर आउट होने के बाद भी मुकाबला अपने नाम किया था. जबकि अब यॉर्कशायर ने 50 रन पर पुलिंदा बंधने के बाद भी मुकाबला अपने नाम कर लिया.