Umran Malik के गेंद संभालने से पहले ही आउट ऑफ कंट्रोल हो गया था स्पीडोमीटर, सोशल मीडिया पर कुछ यूं आए रिएक्शन
IND vs IRE: भारत और आयरलैंड के बीच हुए टी20 मुकाबले में स्पोडोमीटर ने भुवनेश्वर कुमार की गेंदों की रफ्तार 200 से ज्यादा दिखाई.
Bhuvneshwar Kumar: भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच रविवार रात को हुए टी20 मुकाबले में उस वक्त हर कोई हैरान रह गया जब मैच की पहली ही गेंद की रफ्तार 201 किमी/घंटा मापी गई. यह गेंद भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने फेंकी थी. यही नहीं इसी ओवर में उनकी एक और गेंद की रफ्तार 208 किमी/घंटे आंकी गई. स्पीडोमीटर (Speedometer) में तकनीकी खराबी की वजह से इन गेंदों की रफ्तार 200 से ज्यादा आ रही थी. ऐसे में सोशल मीडिया पर स्पीडोमीटर को लेकर खूब मीम बने.
उमरान मलिक के गेंदबाजी करने से पहले ही स्पीडोमीटर के आउट ऑफ कंट्रोल होने पर क्रिकेट फैंस ने खूब मजे लिए. सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस ने भुवनेश्वर कुमार को दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज की उपाधि दे डाली. यहां कोई शोएब अख्तर को उनकी सबसे तेज गेंद के रिकॉर्ड टूटने को लेकर ट्रोल कर रहा था तो कोई लिख रहा था कि भुवनेश्वर के आगे कौन उमरान मलिक और कौन शोएब अख्तर?
Shoaib Akhtar who? pic.twitter.com/ZHwmLSTD9m
— Karan (@karannpatelll) June 26, 2022
Shoaib Akhtar, Umran Malik who??? Bhuvi just bowled the fastest ball ever.🤣🤣 Real pic, just took ss pic.twitter.com/2wDDDJQ6gK
— Usama Kareem (@UsamaKarem2) June 26, 2022
WORLD RECORD BROKEN
— Rohit.Bishnoi (@The_kafir_boy_2) June 26, 2022
Bhuvi broken his own record by bowling at 208 kmph. Bhuvi launching rockets today. This is unbelievable#indvsire #IREvIND pic.twitter.com/FFvzLGfPsN
#IREvIND
— A (@AppeFizzz) June 26, 2022
Bhuvi bowling with 208 km/h 😭😭😭 pic.twitter.com/e9pTkYT5nb
बता दें कि क्रिकेट की दुनिया में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के नाम दर्ज है. वह 161.3 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर चुके हैं. भारत के उमरान मलिक को अख्तर के इस रिकॉर्ड को तोड़ने का दावेदार माना जा रहा है. मलिक IPL के इस सीजन में 157 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक चुके हैं.
टी20 सीरीज में भारत 1-0 से आगे
इस मैच में आयरिश टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 22 रन पर ही अपने तीन टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को खो दिया था. यहां से हैरी टेक्टर ने 33 गेंद पर ताबड़तोड़ 64 रन जड़कर आयरिश टीम को 100 का आंकड़ा पार कराया. बारिश से प्रभावित 12-12 ओवर्स के इस मैच में आयरलैंड ने 4 विकेट खोकर 108 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम ने दीपक हुडा (47), इशान किशन (26) और हार्दिक पांड्या (24) की तेज तर्रार पारियों की बदौलत आसानी से 7 विकेट से जीत हासिल कर ली.
यह भी पढ़ें..
ये 5 खिलाड़ी रहे Ranji Tropy 2022 की खोज, कोई बल्लेबाजी में छाया तो किसी ने गेंदबाजी में कहर बरपाया
Salman Butt ने Shahid Afridi के साथ हुए झगड़े पर तोड़ी चुप्पी, 15 साल पहले बस में हुआ था विवाद