(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
भारत के खिलाफ डाले गए इस गेंदबाजी स्पैल को आसिफ ने सबसे ज्यादा यादगार बताया
स्पॉट फिक्सिंग के कारण प्रतिबंधित हुए पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ ने भारत के खिलाफ कराची टेस्ट में अपने प्रदर्शन को सबसे बेहतरीन बताया.
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ को हर कोई स्पॉट फिक्सिंग के कारण मिली बदनामी के लिए जानता है. 10 साल पहले इंग्लैंड में फिक्सिंग के कारण आसिफ पर प्रतिबंध लग गया था. हालांकि इस घटना से पहले आसिफ अपने वक्त के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से थे. बैन के 10 साल बाद आसिफ ने अब बताया है कि अपने करियर में उन्हें अपना कौन सा स्पैल सबसे ज्यादा पसंद है.
पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज आसिफ कोरोनावायरस के कारण इन दिनों अमेरिका में फंसे हुए हैं. आसिफ ने ईएसपीएन-क्रिकइंफो को दिए खास इंटरव्यू में अपने करियर से जुड़े कई मुद्दों पर बात की. आसिफ ने बताया कि उन्हें कराची में भारत के खिलाफ कराया अपना स्पैल सबसे ज्यादा पसंद है.
आसिफ ने कहा, "मुझे क्रिकेट खेलना बहुत ज्यादा पसंद था. मैं क्रिकेट से बेहद प्यार करता था और इसका मतलब है कि मुझे अपना हर स्पैल बेहद पसंद है क्योंकि हर स्पैल की एक कहानी होती थी और एक उद्देश्य होता था."
आसिफ ने आगे कहा, "मेरे सारे स्पैल अच्छे थे, लेकिन अगर मुझे कोई एक चुनना हो, तो मुझे भारत के खिलाफ कराची टेस्ट याद आता है. उस वक्त की सबसे बेहतरीन बैटिंग लाइन-अप थी."
आसिफ ने कहा कि शोएब अख्तर ड्रेसिंग रूम में बेहद परेशान थे कि कैसे भारत को आउट करेंगे, लेकिन उन्होंने भारत को आउट कर शोएब को दिखाया. इसके अलावा आसिफ ने श्रीलंका के खिलाफ कैंडी में हुए टेस्ट में अपने स्पैल को भी खास बताया. इस टेस्ट में आसिफ ने 11 विकेट लिए थे.
सचिन, द्रविड़, लक्ष्मण थे बेबस
कराची में भारत और पाकिस्तान के बीच जनवरी-फरवरी 2006 में हुए टेस्ट मैच में मोहम्मद आसिफ और अब्दुल रज्जाक के सामने भारतीय बल्लेबाजी बेबस नजर आई. दोनों ने इस मैच में 7-7 विकेट लिए. आसिफ ने सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को आसानी से आउट कर दिया था.
दूसरी पारी में युवराज के बेहतरीन शतक के बावजूद भारतीय टीम ये मैच 341 रन के बड़े अंतर से हार गई थी. ये सीरीज का आखिरी मैच था और इसके साथ ही पाकिस्तान ने सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली थी.
ये भी पढ़ें
जावेद मियांदाद ने याद किया पुराना किस्सा, बताया किस तरह से दी थी भारतीय स्पिनर्स को मात