इंग्लैंड क्रिकेट टीम ऑफ स्पिनर जेम्स ट्रेडवेल ने हर तरह के क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है. 36 साल के इस स्टार स्पिनर ने इंग्लैंड के टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में देश के लिए प्रदर्शन किया है.
ट्रेडवेल ने साल 2000 में केन्ट के लिए डेब्यू किया था. अपने करियर की समाप्ती पर काउंटी में उन्होंने 613 मुकाबलों में 830 विकेट अपने नाम किए.
ट्रेडवेल ने कहा, 'मैं अपने करियर में देश और काउंटी के लिए खेलने पर बहुत शानदार महसूस कर रहा हूं. मैंने क्रिकेट के मैदान पर और मैदान से बाहर बहुत ही शानदार समय बिताया लेकिन अब वक्त आ गया है कि मैं इन्हें अलविदा कह सकूं.'
इसके साथ ही उन्होंने अपनी भविष्य की योजनाओं पर कहा कि 'जिस तरह से मुझे प्यार मिला उसी तरह अब मैं अब क्रिकेट के खेल को कुछ वापस देना चाहता हूं. चाहे फिर वो बतौर अंपायर हो या फिर कोच. मुझे देखना होगा कि मैं कहां फिट बैठता हूं और मैं नई चुनौतियों के लिए तैयार हूं.'
उन्होंने इंग्लैंड के लिए साल 2010 में अपना डेब्यू किया था. तब से उन्होंने 45 वनडे, 17 टी20 और 2 टेस्ट मुकाबले खेले. साल 2014 में भारत के खिलाफ वो आखिरी बार अंतराष्ट्रीय टी20 मैच खेले. अंतराष्ट्रीय करियर में उन्होंने 78 विकेट चटकाए.