एक्सप्लोरर
Advertisement
5th T20 INDW vs SAW: हरमनप्रीत और स्पिनर्स के कमाल से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ जीता भारत
भारतीय महिला टीम ने छह मैचों की टी20 सीरीज़ के पांचवे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीकी टीम को 5 विकेट से हरा दिया है.
भारत और दक्षिण अफ्रीका की पुरुष टीमों के बीच जारी पहले टेस्ट में टीम इंडिया मजबूत स्थिति में है. लेकिन यहां जीतने से पहले ही भारतीय महिला टीम ने इतिहास रच दिया है.
महिला टीम ने छह मैचों की टी20 सीरीज़ के पांचवे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीकी टीम को 5 विकेट से हराकर सीरीज़ को अपने नाम कर लिया है. टीम इंडिया सीरीज़ में 3-0 से आगे हो गई है.
सूरत में खेले गए छह मैचों की सीरीज़ के पांचवे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में महज़ 98 रन बनाए. राधा यादव और दीप्ति शर्मा की बेहतरीन गेंदबज़ी के आगे मेहमान टीम का कोई भी बल्लेबाज़ नहीं चल सका.
राधा ने अपने 3 और दीप्ति ने 2 विकेट से दक्षिण अफ्रीकी टीम को 20 ओवरों में महज़ 98 रन ही बनाने दिए. इन दोनों के अलावा शिखा पांडे, पूनम यादव और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 1-1 विकेट चटकाए.
98 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उन्होंने 29 के स्कोर तक ही अपने 3 अहम विकेट गंवा दिए. सबसे पहले शेफाली(14), फिर स्मृति(7) और उसके बाद जेमीमा रॉड्रिग्स(7) आउट होकर लौट गईं.
लेकिन शुरुआती तीन विकेटों के बाद कप्तान हरमनप्रीत ने दीप्ति शर्मा के साथ 50 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया की उम्मीदों को जीवित कर दिया. इसके बाद दीप्ति शर्मा 16 रन बनाकर स्माइल की गेंद पर आउट हो गईं.
लेकिन कप्तान हरमनप्रीत ने एक छोर संभाले रखा और भारतीय टीम ने 17.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 32 गेंद में नाबाद 34 रन बनाये.
दो मैच बारिश में धुल जाने के बाद इस सीरीज़ को पांच मैचों से बढ़ाकर 6 मैचों का कर दिया गया था. भारत को श्रृंखला जीतने के लिये एक और मैच अपने नाम करना है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
हिमाचल प्रदेश
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion: भारतीय दर्शन और दर्शन से पहले बांग्लादेश में पीठाध्यक्षों की गिरफ्तारी, वहां खतरे में हिंदू
Opinion