Spinners In India And Pakistan Test: भारत हो या फिर पाकिस्तान, हर जगह स्पिनर्स का ही ढंका बज रहा है. पाकिस्तान के रावलपिंडी में पूरा टेस्ट मैच हो गया और पाकिस्तान की तरफ से तेज गेंदबाज ने एक भी गेंद नहीं फेंकी. वहीं दूसरी तरफ भारत के पुणे में भी स्पिनर्स का जलवा देखने को मिल रहा है. दोनों ही मुल्कों में स्पिनर्स हावी दिख रहे हैं. 


रावलपिंडी में पेसर ने नहीं फेंकी एक भी गेंद 


पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. पाकिस्तान ने मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम कर ली. मजे की बात यह रही कि इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने दोनों पारियों में सभी ओवर स्पिनर्स के ही करवाए. पूरे मैच में एक भी गेंद किसी तेज गेंदबाज ने नहीं फेंकी. 


पाकिस्तान के लिए सिर्फ दो स्पिनर्स ने 19 विकेट झटके, जिसमें सादिज खान ने 10 विकेट लिए और नोमान अली के खाते में 9 विकेट आए. बाकी पाकिस्तान के लिए एक विकेट जाहिद महमूद ने लिया. 


पुणे में भी स्पिनर्स का बोलबाला


भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुकाबले में शनिवार (26 अक्टूबर) को तीसरा दिन जारी है. पुणे टेस्ट में पहले ही दिन से शानदार स्पिन देखने को मिली थी. 


पुणे में गुरुवार (24 अक्टूबर) से शुरू हुए टेस्ट में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड ने 259 रन बनाए. इस दौरान टीम इंडिया के स्टार स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने 7 और रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट झटके. 


फिर अपनी पहली पारी में बैटिंग के लिए टीम इंडिया 156 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. इस दौरान न्यूजीलैंड के लिए स्पिनर मिचेल सेंटनर ने 3 और ग्लेन फिलिप्स ने 2 विकेट झटके. सिर्फ एक विकेट तेज गेंदबाज टिम साउदी के हाथ लगा. अब मुकाबले की चौथी और टीम इंडिया की दूसरी पारी चल रही है. चौथी पारी में भी स्पिनर्स हावी दिख रहे हैं. 


 


ये भी पढे़ं...


3 साल बाद पाकिस्तान ने जीती टेस्ट सीरीज, तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को बुरी तरह रौंदा; साजिद-नोमान ने किया कमाल