SPL 2021: श्रीलंका क्रिकेट में छिड़ा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड श्रीलंका प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन को लेकर बेहद ही कड़ा फैसला लेने जा रहा है. श्रीलंका प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन स्थगित किया जाएगा. इस बारे में श्रीलंका क्रिकेट जल्द ही आधिकारिक घोषणा कर सकता है.
एलपीएल टी20 टूर्नामेंट का दूसरा सीजन जिसे हम्बंटोटा के महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 30 जुलाई से 22 अगस्त तक होना था, वो अब नवंबर-दिसंबर में कराया जा सकता है. टूर्नामेंट स्थगित करने का शुरूआती कारण विदेशी खिलाड़ियों की अनुपलब्धता है लेकिन इसके अन्य कारण भी है.
सामने आई जानकारी के मुताबिक एलपीएल की पांच में से तीन टीम इसमें शामिल नहीं होंगी जिन्होंने पिछले साल इसके पहले सीजन में हिस्सा लिया था. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलंका क्रिकेट और इनोवेटिव प्रोडक्शन ग्रुप (आईपीजी) ने कोलंबो किंग्स, दांबुला विकिंग और जाफना स्टालियंस के करार रद्द कर दिए थे और नए मैनेजमेंट का अनुमोदन अभी तक नहीं मिला है. सूत्रों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से तीन नए मैनेजमेंट की मंजूरी मिलना अभी बाकी है.
पहला सीजन भी दो बार हुआ था स्थगित
पिछले साल श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंका प्रीमियर लीग को शुरू करने का फैसल किया था. पिछले साल भी लीग पर हालांकि कोरोना वायरस की मार पड़ी थी. श्रीलंका प्रीमियर लीग के पहले सीजन को कोरोना वायरस की वजह से दो बार स्थगित किया गया था. हालांकि नवंबर 2020 में लीग के पहले सीजन का सफल आयोजन हो गया था.
लेकिन कोरोना के चलते टूर्नामेंट शुरू होने से पहले कई खिलाड़ियों ने अपने नाम वापस ले लिए थे. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की कमजोर वित्तिय स्थिति भी लीग के आयोजन में बाधा पैदा कर रही है. इतना ही नहीं इंडिया और श्रीलंका के बीच इसी महीने खेली जाने वाली लिमिटिड ओवर सीरीज को भी श्रीलंका की टीम में कोरोना के मामले आने की वजह से आगे बढ़ाया गया है.