IND vs AUS: रोहित-गंभीर के बीच दिखी दरार? सिडनी टेस्ट से पहले दोनों ने एक-दूसरे को किया इग्नोर
Rohit Sharma: भारतीय टीम सिडनी टेस्ट जीतकर सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म करना चाहेगी. लेकिन टीम इंडिया के लिए राहें आसान नहीं होंगी. वहीं, इस बीच भारतीय ड्रेसिंग रूम में अनबन की खबर सामने आ रही है.
Gambhir Gautam vs Rohit Sharma: सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टेस्ट खेला जाएगा. भारतीय टीम सिडनी टेस्ट जीतकर सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म करना चाहेगी. लेकिन टीम इंडिया के लिए राहें आसान नहीं होंगी. वहीं, इस बीच भारतीय ड्रेसिंग रूम में अनबन की खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोट्स में दावा किया जा रहा है कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. हालांकि, इन दावों में कितनी सच्चाई है कि यह नहीं पता, लेकिन इतना तय है कि मेलबर्न टेस्ट में करारी हार के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ी दवाब अनुभव कर रहे हैं.
रोहित शर्मा और गौतम गंभीर ने एक-दूसरे को किया इग्नोर?
मीडिया रिपोट्स में दावा किया जा रहा है कि सिडनी टेस्ट से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर आमने-सामने हुए, लेकिन दोनों ने एक दूसरे से बात करना मुनासिब नहीं समझा. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को इग्नोर किया. इसके आधार पर दावा किया जा रहा है कि भारतीय ड्रेसिंग रूम का माहौल सच में खराब है. वहीं, सिडनी टेस्ट से पहले गौतम गंभीर से भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन के बारे में पूछा गया. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हम पिच देखने के बाद प्लेइंग 11 के बारे में फैसला करेंगे.
गौरतलब है कि इस सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा लगातार लचर फॉर्म से गुजर रहे हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा की बल्लेबाजी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. बहरहाल ऐसा माना जा रहा है कि सिडनी टेस्ट की प्लेइंग 11 से रोहित शर्मा की छुट्टी तय है. सिडनी टेस्ट में रोहित शर्मा की जगह प्लेइंग 11 में शुभमन गिल को तवज्जो मिल सकती है. साथ ही कयास लग रहे हैं कि सिडनी टेस्ट के रोहित शर्मा संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. हालांकि, अब तक इस बाबत कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें-