IPL के आयोजन को खेल मंत्रालय से मिली हरी झंडी, गृह और विदेश मंत्रालय से बाकी है अनुमति मिलना
इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन यूएई में होने जा रहा है. हालांकि माना जा रहा है जल्द ही आयोजन को भारत सरकार से अनुमति मिल जाएगी.
बीसीसीआई ने भले ही 19 सितंबर से यूएई में आईपीएल के आयोजन की तैयारी कर रही है. लेकिन अभी तक बीसीसीआई को यूएई में आईपीएल के आयोजन के लिए अनुमति नहीं मिली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक खेल मंत्रालय से बीसीसीआई को आईपीएल के लिए हरी झंडी मिल चुकी है, पर गृह और विदेश मंत्रालय से अनुमति मिलना बाकी है.
यूएई क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को बीसीसीआई से आईपीएल के आयोजन के लिए लेटर ऑफ इंटेंट मिलने की जानकारी दी थी. साथ ही यूएई क्रिकेट बोर्ड ने बताया था कि अब बस आयोजन के लिए भारत सरकार से अनुमति मिलना बाकी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय से आईपीएल के आयोजन को अनुमति मिलना तय माना जा रहा है. चूंकि यूएई के साथ भारत सरकार के संबंध बेहतर हैं इसलिए माना जा रहा है आयोजन में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी. इससे पहले 2014 में भी यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन हुआ था.
19 सितंबर से होगा आयोजन
बता दें कि आईपीएल चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने पिछले हफ्ते यूएई में आईपीएल के 13वें सीजन का एलान किया था. ब्रजेश पटेल पहले ही बता चुके हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का आयोजन 19 सितंबर से 8 नवंबर के बीच होगा.
आईपीएल के आयोजन की तैयारियों के मद्देनज़र बीसीसीआई ने 2 अगस्त को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग का आयोजन किया है. इस मीटिंग में टूर्नामेंट के शेड्यूल और स्टैंडर्ड ओपरेटिंग प्रोसिजर जैसे अहम फैसले लिए जा सकते हैं.
इसके अलावा कयास लगाए जा रहे हैं सभी टीमें आयोजन से एक महीना पहले ही यूएई में पहुंच सकती है. इसकी एक वजह खिलाड़ियों का पिछले चार महीने से क्रिकेट के मैदान से दूर होना माना जा रहा है. खिलाड़ियों को अपनी पुरानी लय हासिल करने में तीन से चार हफ्ते का वक्त लग सकता है.
IPL 2020: गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में मौजूद रहेंगे गांगुली, लिए जा सकते हैं ये बड़े फैसले