नई दिल्ली: आइस क्रिकेट सेंट मॉरिज टूर्नामेंट के लिए टीम का एलान कर दिया गया है. दो टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है जिसका नाम डायनामोज और रॉयल्स है. डायनामोज की ओर से भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग कप्तानी करेंगे जबकि रॉयल्स की कमान पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के हाथों में हैं.


टूर्नामेंट में दो मैच खेला जाएगा जिसका आयोजन 8 और 9 फरवरी को होगा. इस तरह के टूर्नामेंट आयोजन क्रिकेट और अधिक बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है. दुनिया भर के दिग्गज क्रिकेटर इसमें हिस्सा ले रहे हैं.


इतना ही नहीं इस मैच का लाइव टेलीकास्ट भी किया जा रहा है. मैच का लाइव टेलीकास्ट सोनी ESPN और सोनी सिक्स पर किया जाएगा जिसका प्रसारण शाम को 4 बजे से होगा.


वीरेंद्र सहवाग की टीम में सबसे अधिक भारतीय खिलाड़ी शामिल है जिसमें जहीर खान, मोहम्मद कैफ, अजीत अगरकर, जोगिंदर शर्मा और रोमेश पवार हिस्सा लेंगे. इसके बाद श्रीलंकाई क्रिकेटरों की संख्या सबसे अधिक है जिसमें महेला जयवर्धने, तिलकरत्ने दिलशान और लसिथ मलिंगा हैं.


इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया से माइक हसी और एंड्रयू सायमंड का नाम शामिल है. वहीं स्विटजरलैंड से भारतीय मूल के रोहन जैन भी टीम का हिस्सा है.


रॉयल्स की टीम में शोएब अख्तर, अबुल रज्जाक, जैकालिस और डेनियल विट्टोरी जैसे दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं


टीमें-


डायनमोज: वीरेंद्र सहवाग (कप्तान), जहीर खान, मोहम्मद कैफ, अजीत अगरकर, जोगिंदर शर्मा, रोमेश पवार, महेला जयवर्धने, तिलकरत्ने दिलशान, लसिथ मलिंगा, माइक हसी, एंड्रयू सायमंड रोहन जैन.


रॉयल्स: शाहिद अफरीदी (कप्तान), शोएब अख्तर, अबुल रज्जाक, जैकालिस, डेनियल विट्टोरी, ग्रैम स्मिथ, नाथन मैक्कलम, ग्रांट इलियट, मॉन्टी पनेसर, ओवैस शाह, मैट प्रायर, अदन एन्ड्रयूज.