(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
भारत-पाकिस्तान क्रिकेट सीरीज पर बोले श्रीसंत, शोएब अख्तर को दिया जवाब
शोएब अख्तर ने भारत और पाकिस्तान में कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में फंड जुटाने के लिए दोनों देशों के बीच क्रिकेट सीरीज का प्रस्ताव रखा था.
कोरोनावायरस से निपटने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज के शोएब अख्तर के प्रस्ताव पर लगातार अलग-अलग क्रिकेटरों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. सबसे पहले कपिल ने इसे खारिज किया. इसके बाद सुनील गावस्कर और हरभजन सिंह ने भी इसकी संभावना से इंकार कर दिया. अब इस बहस में शामिल हो गए हैं पूर्व भारतीय गेंदबाज एस श्रीसंत. श्रीसंत ने भी इसे बेकार प्रस्ताव बताया.
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कुछ दिनों पहले भारत-पाकिस्तान क्रिकेट सीरीज का प्रस्ताव रखा था. अख्तर ने कहा था कि इससे दोनों देशों में कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ने के लिए फंड जुटाने में मदद मिलेगी और साथ ही फैंस का भी मनोरंजन होगा.
श्रीसंत ने इंस्टाग्राम पर एक लाइव चैट के दौरान कहा कि जब तक दोनों देशों के रिश्तों में सुधार नहीं आता, वो दोनों देशों के बीच क्रिकेट सीरीज के पक्ष में नहीं हैं. श्रीसंत ने साथ ही स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की बात भी कही.
कपिल, गावस्कर ने दिया था ये जवाब
इससे पहले अख्तर के प्रस्ताव पर भारत के दिग्गज पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा था कि किसी के भी स्वास्थ्य को खतरे में डालना सही नहीं है. कपिल ने साथ ही कहा था कि भारत के पास धन की कमी नहीं है.
वहीं पूर्व भारतीय ओपनर और लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर सुनील गावस्कर ने कहा था कि एक बार के लिए लाहौर में बर्फबारी हो सकती है लेकिन इन हालातों में भारत और पाकिस्तान के बीच कोई क्रिकेट सीरीज नहीं हो सकती.
उधर पाकिस्तान की ओर पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने कपिल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि उन्हें कपिल से बेहतर जवाब की उम्मीद थी.
भारत और पाकिस्तान के बीच 2012-13 के बाद से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है. दोनों टीमें उसके बाद से सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट और एशिया कप में ही एक-दूसरे से टकराई हैं.