बिग बॉस में पहुंचे टीम इंडिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ ने शुरुआत एक महीने तो क्रिकेट के बारे में ना बराबर चर्चा की. लेकिन अब वो खुलकर क्रिकेट पर बात कर रहे हैं. बीती रात बिग बॉस के एपिसोड में श्रीसंत ने अनूप जलोटा के साथ बातचीत में सचिन के साथ अपने एक किस्से को साझा किया.


टीम इंडिया 20 ओवर और 50 ओवर वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा रहे श्रीसंत ने क्रिकेट मैदान का एक ऐसा राज़ खोला जिसे शायद ही फैन पहले जानते हों. उन्होंने बताया कि किस तरह से 2011 विश्वकप जीत के बाद सचिन ने श्रीसंत की हौंसलाअफज़ाई की जिससे श्री भावुक हो गए.


श्रीसंत ने बताया, "वर्ल्ड कप के बाद लोगों ने उनका नाम तक लेना बंद कर दिया था. कुछ साल बाद हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब वर्ल्ड कप में सभी खिलाड़ियों के योगदान को लेकर बात हुई तब सभी का नाम लिया गया, लेकिन श्रीसंत का नाम किसी ने नहीं लिया."


श्रीसंत ने बताया, "उस वक्त सचिन तेंदुलकर ने उनका नाम लिया था और इसके लिए वह उनके शुक्रगुजार हैं. सचिन ने तब कहा था उस मैच में श्री भी था और उसने बहुत अच्छा खेला." श्रीसंत ने बताया कि सचिन के द्वारा इस तरह की तारीफ मिलना और हौंसलाअफज़ाई से श्रीसंत उस समय भावुक हो गए थे.

35 साल का ये भारतीय तेज़ गेंदबाज़ बीसीसीआई की तरफ से आजीवन का क्रिकेट बैन झेल रहा है. आईपीलए 2013 में स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में श्रीसंत, अजीत चंडीला और अंकित चव्हाण को गिरफ्तार किया गया था.


पिछले साल ही केरला हाईकोर्ट ने श्रीसंत पर से आजीवन बैन हटाया था. हालांकि इसके बाद हाईकोर्ट की बैंच ने एक बार फिर से श्री पर आजीवन बैन लगाने का फैसला ले लिया था.