नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी 2019 क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. इस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल से पहले भारत को इंग्लैंड के खिलाफ मैच में भी हार का सामना करना पड़ा था. हाल ही में भारत की उस हार पर इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने विवादित बयान दिया था. स्टोक्स ने कहा था कि धोनी ने उस मैच में जीत का जज्बा नहीं दिखाया.
धोनी भाई स्टोक्स का करियर खत्म कर सकते हैं- श्रीसंत
स्टोक्स के इस बयान का अब भारत के तेज़ गेंदबाज़ एस श्रीसंत ने जवाब दिया है. श्रीसंत ने स्टोक्स को चुनौती देते हुए कहा कि उन्हें दुआ करनी चाहिए कि धोनी भाई उनके खिलाफ न खेले.
हेलो ऐप पर लाइव सेशन में श्रीसंत ने कहा कि धोनी भाई की मेमोरी से कुछ नहीं जाता है. स्टोक्स को वह जल्द ही ऑल द बेस्ट कह सकते हैं. अगर स्टोक्स उन्हें आईपीएल या फिर भारत बनाम इंग्लैंड के मैच में मिले तो धोनी भाई उसका करियर खत्म कर देंगे. श्रीसंत ने आगे स्टोक्स को चुनौती देते हुए कहा कि वह चाहे दुनिया के कितने भी बेहतरीन ऑलराउंडर क्यों न हो, धोनी को आउट नहीं कर सकते हैं.
स्टोक्स ने धोनी की बल्लेबाज़ी पर उठाए थे सवाल
स्टोक्स ने हाल ही में धोनी की बल्लेबाज़ी पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था- 'धोनी जब बल्लेबाजी के लिए आए थे, तब भारतीय टीम को 11 ओवर में 112 रन चाहिए थे. वहां से उन्होंने अजीब तरीके से बल्लेबाजी की. वह गेंद को बाउंड्री के पार भेजने से ज्यादा एक रन लेने को आतुर दिखे।
उन्होंने आगे कहा, भारत आखिरी 12 गेंदो में भी जीत सकता था. लेकिन धोनी और केदार जाधव की साझेदारी में जीत की ललक काफी कम या बिल्कुल नहीं दिखी. मुझे लगता है कि अगर वह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते तो रन बना सकते थे.
धोनी ने खेली थी 42 रनों की पारी
बता दें कि भारत को इस मैच में 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. धोनी ने इस मैच में 31 गेंदो में 135.48 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 42 रन बनाए थे. वहीं स्टोक्स ने इस मैच में 54 गेंदो में 79 रनों की पारी खेली थी.
यह भी पढ़ें-
कोरोना मुक्त हुआ न्यूजीलैंड, ऑलराउंडर जेम्स नीशम ने ट्वीट कर दी बधाई