नई दिल्ली: आईपीएल 2013 में स्पॉट फिक्सिंग के मामले में बैन झेल रहे एस श्रीसंत को केरल हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. हाईकोर्ट ने अपने फैसले में बीसीसीआई को बैन हटाने का आदेश दिया है. कोर्ट के इस फैसले के बाद श्रीसंत ने ईश्वर को शुक्रिया कहा है.
श्रीसंत ने ट्वीट कर कहा, ईश्वर महान हैं, 'आपके साथ और प्यार के लिए शुक्रिया.'
श्रीसंत ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा, "मेरे लिए ये बहुत मुश्किल होगा लेकिन मैं चाहता हूं कि मैं साल 2019 वर्ल्ड कप में भारत के लिए खेलूं. ऐसा हो पाना बहुत ही मुश्किल है अगर ऐसा होता है तो ये किसी चमत्कार से कम नहीं होगा.'
श्रीसंत का मानना है कि वे अब भी 140kmph की स्पीड से गेंदबाजी कर सकते हैं लेकिन टीम में जगह बनाने के लिए मुझे कड़ा मुकाबला करना पड़ेगा. हालांकि मेरा मनाना है कि आप दबाव और कड़े मुकाबले में अच्छा प्रर्दशन कर सकते हैं.
क्या था मामला ?
साल 2013 में आईपीएल के छठे सीजन में दिल्ली पुलीस ने स्पॉट फिक्सिंग के मामले में एस श्रीसंत, अंकित चौव्हान और अजीत चंडीला को गिरफ्तार किया था. इस मामले में इन तीनों खिलाड़ियों को तीहाड़ जेल भी जाना पड़ा था.
इसके बाद केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में बीसीसीआई की अनुशासन समिति की बैठक हुई जिसमें श्रीसंत पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया.