नई दिल्ली/हैदराबाद: कप्तान डेविड वार्नर (नाबाद 70) की शानदार अर्धशतकीय पारी और भुवनेश्वर कुमार (19-5) की शानदार गेंदबाजी के दम पर मौजूदा चैम्पियन सनराइजर्स हैदराबाद ने सोमवार को उप्पल स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें संस्करण के 19वें राउंड रोबिन लीग मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को पांच रनों से हरा दिया। इस करीबी मुकाबले में मनन वोहरा ने पंजाब टीम को जीत दिलाने की अंत तक कोशिश की लेकिन वो नाकाफी साबित हुई. 



पंजाब की इस हार के पीछे डेवि़ड वॉर्नर और भुवनेश्वर कुमार के स्पेल के अलावा एक और बड़ा कारण रहा. पंजाब की टीम 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा और उनकी हार के पीछे एक बड़ा कारण हैदराबाद की पारी के दौरान संदीप शर्मा का आखिरी ओवर भी रहा. जिसकी अंतिम 3 गेंदों पर कप्तान वॉर्नर और राशिद खान ने 1-1 छक्का मारा. 



एक वक्त पर हैदराबाद की टीम 19.3 ओवर के बाद 146 रनों पर 6 विकेट गंवा चुकी थी लेकिन तभी कप्तान वॉर्नर और राशिद खान ने अंतिम तीन गेंदों में से दो गेंदों को छक्कों के लिए पहुंचा दिया और टीम के स्कोर में 12 रन और जुड़ गए. अंत में पंजाब की टीम को 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा और ये आखिरी 2 छक्के उसके लिए बड़ी मुसीबत साबित हुए. 



अगर पहली पारी के दौरान आखिरी की ये तीन गेंदे 13 रन ना लुटाती तो फिर ये जीत पंजाब के खाते में भी जा सकती थी. अगले मैच में पंजाब की टीम अपनी इस कमज़ोरी पर काम करने की कोशिश करेगी जिससे इस तरह के करीबी मुकाबले में उन्हें आगे हार का मुंह ना देखना पड़े.