SRH Captain: पिछले दो सीजन से बेपटरी हुई SRH को जीत की राह दिखा पाएंगे एडन मारक्रम? जानें इस खिलाड़ी का कप्तानी रिकॉर्ड
SRH New Captain: एडन मारक्रम दक्षिण अफ्रीका को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिता चुके हैं. हाल ही में उन्होंने सनराइजर्स ईस्टर्न कैप को भी SA20 चैंपियन भी बनाया था.
Aiden Markram: दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एडम मारक्रम (Aiden Markram) IPL 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद (srh) की कमान संभालेंगे. SRH फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम की कप्तानी के लिए गुरुवार (23 फरवरी) सुबह उनके नाम का एलान किया. SRH की कप्तानी के लिए एडन मारक्रम को मयंक अग्रवाल से चुनौती मिल रही थी लेकिन बतौर कप्तान मारक्रम की सफलता को देखते हुए अग्रवाल इस रेस में पिछड़ गए.
दक्षिण अफ्रीका को जिताया था अंडर-19 वर्ल्ड कप
दक्षिण अफ्रीका ने आज तक इंटरनेशनल लेवल पर न तो वनडे वर्ल्ड कप जीता है और न ही टी20 वर्ल्ड कप जीता है. लेकिन अंडर-19 में यह टीम वर्ल्ड कप जीत चुकी है. दक्षिण अफ्रीका को पहली बार अंडर-19 वर्ल्ड कप एडन मारक्रम ने ही जिताया था. साल 2014 में वह अफ्रीकी अंडर-19 टीम के कप्तान थे. उन्होंने कप्तानी के साथ-साथ अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाते हुए यह ट्रॉफी दिलाई थी.
सनराइजर्स ईस्टर्न कैप को दिलाया SA20 का पहला टाइटल
एडन मारक्रम को सनराइजर्स फ्रेंचाइजी ने दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग (SA20) में भी अपनी टीम का कप्तान बनाया था. यहां उन्होंने सनराइजर्स ईस्टर्न कैप की कप्तानी करते हुए बतौर कप्तान और बल्लेबाज दमदार प्रदर्शन किया. अपनी कप्तानी में उन्होंने सनराइजर्स ईस्टर्न कैप को हाल ही में संपन्न हुई SA20 का चैंपियन भी बनाया.
पिछले दो सीजन से बेहद खराब रहा है SRH का प्रदर्शन
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पिछले दो आईपीएल सीजन से पूरी तरह फ्लॉप रही है. IPL 2021 और IPL 2022 में वह आठवें पायदान पर रही थी. इस टीम ने आखिरी बार 2016 में टाइटल जीता था. ऐसे में एडन मारक्रम पर SRH को फिर से जीत की पटरी पर लाने का दारोमदार होगा. उनका कप्तानी रिकॉर्ड देखते हुए कहा जा सकता है कि वह SRH को जीत की राह दिखाने की काबिलियत रखते हैं.
T20 क्रिकेट में दमदार बल्लेबाजी रिकॉर्ड
एडन मारक्रम अभी महज 28 साल के हैं. टेस्ट और वनडे में तो वह इतने प्रभावी नहीं रहे हैं लेकिन टी20 में वह लाजवाब खेल दिखाते रहे हैं. टी20 इंटरनेशनल में इस खिलाड़ी ने अब तक 31 मुकाबलों में 38 की औसत और 148 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. IPL में भी इस खिलाड़ी का औसत और भी ज्यादा बेहतर रहा है. IPL में मारक्रम ने 40.54 की औसत और 134 के स्ट्राइक रेट से रन जड़े हैं.
यह भी पढ़ें...
Premier League जीतने की रेस में सबसे आगे है आर्सेनल, आखिरी बार 19 साल पहले बना था चैंपियन