मुंबई: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी आक्रमण की जमकर तारीफ की है. पठान ने कहा कि अपने स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के बिना भी सनराइजर्स की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है.


यह पूछने पर कि मौजूदा आईपीएल का सबसे मजबूत गेंदबाजी आक्रमण किसके पास है, पठान ने कहा ,‘‘ सनराइजर्स हैदराबाद. भुवनेश्वर जैसे बड़े गेंदबाज के बिना भी उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा है. मेरी नजर में भारतीय टीम में वनडे क्रिकेट में कोई जसप्रीत बुमराह के आसपास है तो वह भुवनेश्वर है .’’


उन्होंने कहा ,‘‘ और उसके बिना वे जिस तरह खेल रहे हैं, वह बड़ी बात है .’’


उन्होंने कहा ,‘‘ उनके पास सिद्धार्थ कौल और संदीप शर्मा के रूप में तेज गेंदबाज है लेकिन कोई बड़ा इंटरनेशनल तेज गेंदबाज नहीं है. रशीद खान और शाकिब अल हसन के रूप में स्पिनर है और उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है .’’


भुवनेश्वर कमर की चोट के कारण टीम से बाहर हैं. पठान ने मुंबई के लेग स्पिनर मयंक मार्कंडेय की भी तारीफ की जो इस टूर्नामेंट की खोज साबित हुआ है.