IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मयंक मारकंडे ने झटके 4 विकेट, इस खास फेहरिस्त में हुए शामिल
Mayank Markande: सनराइजर्स हैदराबाद के लिए स्पिनर मयंक मारकंडे ने 15 रन देकर 4 विकेट झटके. इसके साथ ही उन्होंने एक बेहद खास फेहरिस्त में अपनी जगह बना ली है.
Mayank Markande Record: आज के दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने है. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट 143 रनों का स्कोर खड़ा किया. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए स्पिनर मयंक मारकंडे ने 15 रन देकर 4 विकेट झटके.
मंयक मारकंडे ने झटके 4 विकेट
दरअसल, मयंक मारकंडे आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए किसी मैच में 4 विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले मोहम्मद नबी के अलावा अमित मिश्रा और करण शर्मा यह कारनामा कर चुके हैं. वहीं, अब इस खास फेहरिस्त में मंयक मारकंडे ने भी अपनी जगह बना ली. मोहम्मद नबी ने आईपीएल 2029 में यह कारनामा किया था. उन्होंने यह कारनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में किया था. जबकि सबसे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे 4 विकेट लेने का कारनामा अमित मिश्रा ने किया था. उन्होंने आईपीएल 2013 में यह कारनामा किया था. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के सामने पुणे वारियर्स इंडिया की टीम थी.
इस फेहरिस्त में ये नाम हैं शामिल
वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के लिए दूसरी बार यह कारनामा करण शर्मा ने किया था. उन्होंने साल साल 2014 में यह कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में 38 रन देकर 4 विकेट झटके. मोहम्मद नबी ने यह कारनामा आईपीएल 2019 में किया था. मोहम्मद नबी ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 4 विकेट झटके थे. बहरहाल, आज मयंक मारकंडे ने इस खास फेहरिस्त में अपनी जगह बना ली है. इसके अलावा मार्को यॉन्सेन और उमरान मलिक ने 2-2 विकेट झटके. जबकि भुवनेश्वर कुमार को एक कामयाबी मिली.
ये भी पढ़ें-
SRH vs PBKS: हैदराबाद ने पंजाब को 8 विकेट से हराया, राहुल त्रिपाठी ने खेली मैच विनिंग पारी