Cricket & Social Media: डेविड वार्नर ने उड़ाया SRH कोच टॉम मुडी का मजाक, फ्रेंचाइजी ने ऐसे दिया जवाब
Cricket & Social Media: सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वार्नर को रिटेन नहीं किया है. इसी बात को लेकर वे SRH कोच टॉम मुडी का मजाक बनाते नजर आए थे.
![Cricket & Social Media: डेविड वार्नर ने उड़ाया SRH कोच टॉम मुडी का मजाक, फ्रेंचाइजी ने ऐसे दिया जवाब SRH to David Warner, Hope you have a good IPL mega auction Tom Moody Cricket & Social Media: डेविड वार्नर ने उड़ाया SRH कोच टॉम मुडी का मजाक, फ्रेंचाइजी ने ऐसे दिया जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/29/cf9f8f2279c8b73dfbc1b3e0c5859b34_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Cricket & Social Media: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर को एशेज सीरीज जीतने की बधाई दी है. साथ ही आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए शुभकामनाएं भी दी है.
SRH ने ट्वीट किया है, 'एशेज जीतने की शुभकामनाएं डेवी. ऐसा लगता है कि आपकी फॉर्म में वापसी हो गई है और आप ऑफ्टर पार्टी का आनंद ले रहे हैं. दूसरी तरफ हम यह भी उम्मीद करते हैं कि आपके लिए नीलामी अच्छी रहे,'
Congrats on the Ashes win Davey - Looks like you are back to 🍾🍻 form and enjoying the after party! On the other hand we hope you have a good auction! 👍🏼😂 https://t.co/grZrRn5Zqm
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) December 28, 2021
SRH का यह ट्वीट डेविड वार्नर के एक कमेंट पर आया है, जिसमें वे हैदराबाद फ्रेंचाइजी और टॉम मुडी का मजाक बनाते नजर आ रहे थे. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के एशेज सीरीज जीतने के बाद टॉम मुडी ने एक ट्वीट किया था. इस पर एक फैन ने कमेंट किया था कि टॉम, SRH के लिए एक अच्छे ऑक्शन के बारे में क्या कहना है? इस पर वॉर्नर का रिप्लाई आया कि 'इस बात पर शक है'
Baha doubt it https://t.co/eQCvlvzYXG
— David Warner (@davidwarner31) December 28, 2021
वार्नर के इस ट्वीट को SRH टीम में रिटेन न किए जाने की भड़ास के तौर पर देखा गया. IPL 2021 में डेविड वार्नर पूरी तरह फ्लॉप रहे थे. वे कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों में टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए थे. यह देखते हुए SRH ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले डेविड वार्नर को रिलीज कर दिया था. इसके बाद डेविड वार्नर ने टी-20 वर्ल्ड कप में धुआंदार पारियां खेली थीं. एशेज सीरीज में भी वे लगातार रन बना रहे हैं. ऐसे में वार्नर को जब SRH और कोच टॉम मुडी पर भड़ास निकालने का मौका मिला तो उन्होंने यह मौका जाने नहीं दिया. हालांकि फ्रेंचाइजी ने भी वार्नर को जवाब देने में ज़रा भी देर नहीं की.
यह भी पढ़ें..
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)