दिल्ली की ओर से कप्तान श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक 45 रन बनाए जबकि कोलिन मुनरो ने 24 गेंदों पर 40 रनों का योगदान दिया. ऋषभ पंत ने भी 23 रन बनाए.
चोट के बाद वापसी करते हुए सीज़न में पहला मैच खेल रहे सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद खलील अहमद ने दोनों सलामी बल्लेबाजों पृथ्वी शॉ (04) और शिखर धवन (07) को चौथे ओवर तक पवेलियन भेज दिया.
खलील ने पृथ्वी को विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टॉ के हाथों कैच कराया, जबकि धवन ने इस तेज गेंदबाज की बाउंसर को पुल करने की कोशिश में फाइन लेग पर भुवनेश्वर कुमार को कैच थमाया.
कोलिन मुनरो (40) ने इस बीच आक्रामक तेवर अपनाए. उन्होंने संदीप शर्मा पर दो चौके जड़ने के बाद खलील की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा. मुनरो ने खलील के अगले ओवर में भी छक्के और चौके के साथ पावर प्ले में टीम का स्कोर दो विकेट पर 51 रन तक पहुंचाया.
मुनरो ने अभिषेक शर्मा का स्वागत छक्के के साथ किया, लेकिन बायें हाथ के इस स्पिनर के इसी ओवर में विकेटकीपर बेयरस्टॉ को कैच दे बैठे, जिससे कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ उनकी 49 रन की साझेदारी का अंत हुआ. उन्होंने 24 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और तीन छक्के मारे.
अय्यर और ऋषभ पंत ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया. दोनों ने लेग स्पिनर राशिद खान पर चौके के साथ टीम का स्कोर 10 ओवर में तीन विकेट पर 87 रन तक पहुंचाया.
अय्यर ने राशिद पर चौके के साथ 12वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया.
सनराइजर्स के गेंदबाजों ने इस बीच सधी हुई गेंदबाजी की जिससे दिल्ली पर दबाव बना. कप्तान अय्यर इसी दबाव के बीच रन गति बढ़ाने की कोशिश में भुवनेश्वर की गेंद पर विकेटकीपर बेयरस्टॉ को कैच दे बैठे. उन्होंने 40 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके मारे और पंत के साथ 56 रन जोड़े.
पंत भी अगले ओवर में खलील की गेंद पर दीपक हुड्ड को कैच दे बैठे. उन्होंने 19 गेंद में तीन चौकों की मदद से 23 रन बनाए.
सनराइजर्स के गेंदबाजों के दबदबे का अंदाजा इस बात से लगता है कि 13वें ओवर से 19वें ओवर के बीच दिल्ली के बल्लेबाज 34 गेंद तक बाउंड्री जड़ने में नाकाम रहे. राशिद ने इस बीच क्रिस मौरिस (04) को भी बोल्ड किया.
अक्षर पटेल (नाबाद 14) ने संदीप शर्मा पर चौके के साथ बाउंड्री के सूखे को खत्म किया. कीमो पाल (07) ने अंतिम ओवर में भुवनेश्वर पर छक्के के साथ टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया, लेकिन अगली गेंद पर पगबाधा हो गए.