SRH vs DC: आईपीएल 2021 के 20वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 160 रनों का लक्ष्य दिया. दिल्ली के लिए सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ ने 53 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं हैदराबाद के लिए तेज़ गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए.
इससे पहले चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की धीमी पिच पर दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया. सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई. टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शिखर धवन 26 गेंदो में तीन चौको की मदद से 28 रनों की पारी खेली. वहीं पृथ्वी शॉ ने 39 गेंदो में 53 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके और एक छक्का लगाया.
इसके बाद तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए कप्तान ऋषभ पंत ने 37 रनों की पारी खेली. उन्होंने चार चौके और एक छक्का जड़ा. इस दौरान पंत का स्ट्राइक रेट 137.04 का रहा. वहीं स्टीव स्मिथ ने 25 गेंदो में नाबाद 34 रन बनाए. उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाया. वहीं शिमरन हेटमायर एक रन बनाकर आउट हो गए.
हैदराबाद के लिए सिद्धार्थ कौल ने चार ओवर में 31 रन देकर दो विकेट चटकाए. वहीं राशिद खान ने अपने चार ओवर में 31 रन देकर एक विकेट हासिल किया. इस सीज़न में यह पहला मौका है, जब राशिद ने अपने कोटे के ओवरों में इतने रन दिए हैं.