SRH vs DD: हैदराबाद में किसे मिलेगी वाशिंगटन सुंदर की जगह? पढ़ें दिल्ली की प्लेइंग इलेवन में क्या हो सकता है बदलाव
DC vs SRH: IPL में आज रात सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.
![SRH vs DD: हैदराबाद में किसे मिलेगी वाशिंगटन सुंदर की जगह? पढ़ें दिल्ली की प्लेइंग इलेवन में क्या हो सकता है बदलाव SRH vs DC Playing 11 Impact Players Sunrisers Hyderabad Delhi Capitals IPL 2023 Clash SRH vs DD: हैदराबाद में किसे मिलेगी वाशिंगटन सुंदर की जगह? पढ़ें दिल्ली की प्लेइंग इलेवन में क्या हो सकता है बदलाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/29/c58419ce2a78c288ccbbd47d74f33ba21682747692857300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
DC vs SRH Possible Playing11: IPL में आज होने वाले दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत होगी. दोनों ही टीमें इस सीजन में 7-7 मुकाबले खेल चुकी हैं और 5-5 मैच गंवाकर पॉइंट्स टेबल के आखिरी दो स्थानों पर काबिज है. आज के मैच में दोनों ही टीमों की कोशिश अपनी स्थिति बेहतर करने पर होगी.
यहां सनराइजर्स के लिए दो बड़ी चुनौतियां हैं. पहली तो यह कि वह पिछले तीन मैचों से लगातार हार रही है और टीम से जोश, जुनून और जज्बा गायब है. दूसरा यह कि टीम के स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. आज के मैच में वाशिंगटन की जगह कौन लेता है यह देखना दिलचस्प रहेगा. संभवतः SRH टीम मैनजमेंट अब्दुल समद या विवरांत शर्मा को आज प्लेइंग-11 में मौका दे सकता है. उधर, दिल्ली कैपिटल्स अपनी प्लेइंग-11 में बदलाव करने से बचना चाहेगी. यह टीम शुरुआती 5 मैच लगातार गंवाने के बाद पिछले दो मैच बैक टू बैक जीती है.
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर स्ट्रेटजी
SRH (पहले बल्लेबाजी): हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडन मारक्रम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद/विवरांत शर्मा, मार्को यान्सिन, मयंक मार्कंडे, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक (इम्पैक्ट प्लेयर: टी नटराजन/राहुल त्रिपाठी)
SRH (पहले गेंदबाजी): हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, एडन मारक्रम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद/विवरांत शर्मा, मार्को यान्सिन, मयंक मार्कंडे, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन (इम्पैक्ट प्लेयर: राहुल त्रिपाठी/टी नटराजन)
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर स्ट्रेटजी
DC (पहले बल्लेबाजी): डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिल साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, सरफराज खान, मनीष पांडे, अमन खान, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, एनरिक नॉर्खिया, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा (इम्पैक्ट प्लेयर: मुकेश कुमार/सरफराज खान)
DC (पहले गेंदबाजी): डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिल साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, अमन खान, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, एनरिक नॉर्खिया, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार (इम्पैक्ट प्लेयर: सरफराज खान/मुकेश कुमार)
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)