SRH vs KKR: आईपीएल 2021 के तीसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पहले बल्लेबाज़ी करेगी. कोलकाता के चार विदेशी खिलाड़ी इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल, शाकिब अल हसन और पैट कमिंस हैं.
टॉस के बाद डेविड वॉर्नर ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी कर रहे हैं. विकेट काफी अलग दिख रहा है. यह काफी सूखा है. यहां पिछले ट्रेनिंग सेशन में बहुत ओस नहीं थी, और इससे बहुत फर्क नहीं पड़ेगा. हम जानते हैं कि हम क्या कर सकते हैं. वहीं इयोन मोर्गन ने कहा कि हमारे चार विदेशी खिलाड़ी चार विदेशी खिलाड़ी मैं खुद (इयोन मोर्गन), आंद्रे रसेल, शाकिब अल हसन और पैट कमिंस हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, शाकिब अल हसन, पैट कमिंस, हरभजन सिंह, प्रसीद कृष्ण और वरुण चक्रवर्ती.
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन- डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मनीष पांडे, विजय शंकर, अब्दुल समद, मोहम्मद नबी, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और संदीप शर्मा.