SRH vs KKR: आईपीएल 2021 के तीसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को 188 रनों का लक्ष्य दिया. केकेआर के लिए नितीश राणा ने 56 गेंदो में 80 रन बनाए. वहीं राहुल त्रिपाठी ने 29 गेंदो में 53 रनों की पारी खेली. वहीं अंत में दिनेश कार्तिक ने 9 गेंदो में ताबड़तोड़ नाबाद 22 रन बनाए. 


इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स को शुभमन गिल और नितीश राणा ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए सात ओवर में 53 रन जोड़े. गिल 13 गेंदो में 15 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें राशिद खान ने बोल्ड आउट किया. 


इसके बाद राणा और राहुल त्रिपाठी ने दूसरे विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी की. त्रिपाठी ने 29 गेंदो में 53 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और दो छक्के निकले. वहीं नितीश राणा ने 56 गेंदो में 80 रनों की विस्फोटक पारी खेली. अपनी इस पारी में राणा ने 9 चौके और चार छक्के लगाए. 


हालांकि, नबी ने दो गेंदो में दो विकेट लेकर कोलकाता को लगातार झटके दिए. लेकिन अंत में दिनेश कार्तिक ने 9 गेंदो में ताबड़तोड़ नाबाद 22 रन बनाकर टीम का स्कोर 180 के पार पहुंचा दिया. कार्कित ने दो चौके और एक छक्का लगाया. आंद्रे रसेल और कप्तान इयोन मोर्गन कुछ खास नहीं कर सके. मोर्गन दो और रसेल पांच रन बनाकर आउट हुए. वहीं शाकिब अल हसन भी तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 


वहीं हैदराबाद के लिए राशिद खान और मोहम्मद नबी ने कमाल की गेंदबाजी की. इन दोनों ने दो-दो विकेट चटकाए. इसके अलावा टी नटराजन और भुवनेश्वर कुमार को एक-एक सफलता मिली.