SRH vs KXIP: अंकित राजपूत का 'पंच', पंजाब ने सनराइजर्स को 132 पर रोका
अंकित राजपूत की धारदार गेंदबाजी से किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल सीजन-11 के 25वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 132 रनों पर समेट दिया.
नई दिल्ली: अंकित राजपूत की धारदार गेंदबाजी से किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल सीजन-11 के 25वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 132 रनों पर समेट दिया. अंकित ने अपने चार ओवर के स्पेल में 14 रन खर्च कर पांच विकेट अपने नाम किया. आईपीएल 2018 में अंकित पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने हैं.
पंजाब को जीत के लिए रनों की 133 रनों की जरुरत है.
सनराइजर्स की ओर से सबसे अधिक मनीष पांडे 54 रनों की पारी खेली जिसमें एक छक्का और तीन चौका शामिल है.
टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बेहद ही खराब रही. टीम के ओपनर बल्लेबाज केन विलियमसन बिना कोई रन बनाए आउट हो गए जबकि फॉर्म में चल रहे शिखर धवन 8 गेंद में सिर्फ 11 रन ही बना पाए. तीसरे नंबर बल्लेबाजी करने आए ऋद्धिमान साहा भी सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए.
इसके बाद शाकिब अल हसन ने मनीष पांडे के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. शाकिब ने 28 रन बनाए जिसमें तीन चौके शामिल हैं. हालांकि शाकिब को छठे ओवर की दूसरी गेंद पर एक बड़ा जीवनदान भी मिला जब बरिंदर सरण की नो बॉल पर बिना खाता खोले उन्होंने थर्डमैन पर खड़े फिल्डर को कैच थमा बैठे थे.
आखिरी में यूसुफ पठान ने नाबाद 19 गेंदों में 21 रनों की की पारी. वहीं मोहम्मद नवी ने 2 गेंद में चार रन बनाए.
पंजाब के सबसे सफल गेंदबाज अंकित के अलावा सिर्फ मुजीब उर रहमान एक विकेट लेने में सफल रहे.