नई दिल्ली: आईपीएल 2018 के 25वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करेगी. दोनों टीम सीजन-11 में दूसरी बार एक दूसरे के साथ भिड़ रही है.


इससे पहले खेले गए मुकाबले में पंजाब की टीम हैदराबाद को 15 रनों से हरा चुकी है. दिल्ली के खिलाफ पिछले मुकाबले में जीत दर्ज कर चुकी पंजाब की टीम हैदराबाद के खिलाफ दो बदलाव के साथ मैदान पर उतर रही है.


लगातार खराब फॉर्म में चल रहे युवराज सिंह को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है. युवराज की जगह टीम में मनोज तिवारी को जगह दी गई है. इसके अलावा दिल्ली के खिलाफ प्लेइंग इलेवन से बाहर रहने वाले क्रिस गेल की टीम में वापसी हुई है. गेल को डेविड मिलर की जगह टीम में शामिल किया गया है.


वहीं सनराइजर्स की टीम पंजाब से पिछले मुकाबले में मिली हार का बदला लेने मैदान पर उतरेगी. मुंबई इंडियंस के खिलाफ लो स्कोरिंग मैच में जीत दर्ज करने वाली हैदराबाद की टीम में प्लेइंग में कोई बदलाव नहीं किया है.


टीम:


सनराइजर्स हैदराबाद की टीम - शिखर धवन, केन विलियमसन (कैप्टन), मनीष पांडे, शाकिब अल हसन, यूसुफ पठान, ऋद्धिमान साहा (विकेट), रशीद खान, मो.नबी, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल,बाशिल थंपी


किंग्स इलेवन पंजाब - केएल राहुल, एरॉन फिंच, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, क्रिस गेल, मनोज तिवारी, आर अश्विन, मुजीब उर रहमान, एंड्रयू टाई, बारिंदर सरन, अंकित राजपूत