एक्सप्लोरर
Advertisement
SRH vs KXIP: पंजाब पर मिली 45 रनों की जीत को विलियमसन ने बताया सीज़न का सबसे दमदार प्रदर्शन
SRH vs KXIP: इस बेहतरीन जीत के बाद हैदराबाद की टीम 12 मैचों के बाद 12 अंकों के साथ तालिका में चौथे पायदान पर मौजूद है. उसका अगला मैच दो मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होगा.
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के एक अहम मैच में जीत दर्ज करने के बाद अपनी टीम की जमकर तारीफ की है. पंजाब को अपने घरेलू मैदान पर खेले गए मुकाबले में सोमवार को हैदराबाद ने 45 रनों से शिकस्त दी और प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा.
मैच के बाद विलियमसन ने कहा, "मैं समझता हूं कि पूरे सीजन आप अंक अर्जित करने का प्रयास करते हैं और अभी हम टूर्नामेंट के अहम मोड़ पर मौजूद हैं. वो हमारे लिए बड़ा मैच था और हमने हर विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन किया."
विलियमसन ने कहा, "वॉर्नर और बेयरस्टो ने विश्व स्तरीय प्रदर्शन किया. किसी की जगह को भरना बहुत मुश्किल होता है, लेकिन एक टीम के रूप में हमें कमियों को पूरो करना होगा. आप हमेशा अधिक रन बनाने का प्रयास करते हैं."
इस बेहतरीन जीत के बाद हैदराबाद की टीम 12 मैचों के बाद 12 अंकों के साथ तालिका में चौथे पायदान पर मौजूद है. उसका अगला मैच दो मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होगा. यहां देखें, आईपीएल की अंकतालिका में कौन-सी टीम किस पायदान पर है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
छत्तीसगढ़
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion