SRH vs MI: रोहित ने हर्षित का मजाक उड़ाते हुए मयंक को दिया 'फ्लाइंग किस', हैदराबाद ने डिलीट की फोटो
IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद ने रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल की एक फोटो शेयर की थी. लेकिन बाद में उसे डिलीट कर दिया.
![SRH vs MI: रोहित ने हर्षित का मजाक उड़ाते हुए मयंक को दिया 'फ्लाइंग किस', हैदराबाद ने डिलीट की फोटो SRH vs MI Rohit Sharma flying kiss Mayank Agarwal Sunrisers Hyderabad deleted photo IPL 2024 SRH vs MI: रोहित ने हर्षित का मजाक उड़ाते हुए मयंक को दिया 'फ्लाइंग किस', हैदराबाद ने डिलीट की फोटो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/27/b6d2d169dc10408fcd953827856ca4751711535580462344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2024 SRH vs MI: आईपीएल 2024 का 8वां मैच एसआरएच और एमआई के बीच खेला जाएगा. हैदराबाद और मुंबई की टीमों ने इस सीजन में अभी तक एक-एक मैच खेला है. दोनों ही टीमों को शुरुआती मैच में हार का सामना करना पड़ा है. सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की हाल ही में एक फोटो शेयर की. इसके बाद उसे डिलीट भी कर दिया. इस फोटो में रोहित, मयंक अग्रवाल को 'फ्लाइंग किस' देते हुए नजर आ रहे थे.
दरअसल सनराइजर्स हैदराबाद का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स से था. इस मुकाबले में हर्षित राणा ने मयंक को आउट कर दिया था. इसके बाद उन्हें 'फ्लाइंग किस' दिया था. हर्षित को यह हरकत भारी पड़ी और उन पर जुर्माना लगा. इसके बाद रोहित ने मैच से पहले मजाकिया अंदाज में मयंक को 'फ्लाइंग किस' दिया. इस पर मयंक अग्रवाल हंसने लगे. रोहित और मयंक की इस फोटो को हैदराबाद ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. लेकिन फिर डिलीट भी कर दिया.
गौरतलब है कि मुंबई और हैदराबाद ने अभी तक एक-एक मैच खेला है. इस दौरान दोनों टीमों को हार का सामना करना पड़ा है. हैदराबाद को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 4 रनों से हराया था. हालांकि इस मुकाबले में मयंक ने अहम भूमिका निभाई थी. लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला पाए थे. मयंक ने 32 रन बनाए थे. वहीं मुंबई को गुजरात टाइटंस ने शिकस्त दी थी. मुंबई की कप्तानी हार्दिक पांड्या कर रहे हैं. रोहित को इस जिम्मेदारी से हटा दिया गया है. रोहित ने पिछले मैच में 43 रन बनाए थे.
Rohit Sharma things 😄#RohitSharma𓃵 #MayankAgarwal #MIvsSRH pic.twitter.com/o1C7l2OrGF
— RSSB_BEROJGAR (@rssb_berojgar) March 27, 2024
Rohith Fun With Mayank.. ✨ #RohitSharma𓃵 #MayankAgarwal pic.twitter.com/VXzO7tW9Xl
— kl_Dev_ (@devtweetx) March 27, 2024
यह भी पढ़ें : SRH vs MI: मुंबई को मुश्किल में डाल सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, चल गए तो आएगा भूचाल!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)