SRH vs MI: कल हैदराबाद और मुंबई के बीच होगी भिड़ंत, रोहित की टीम के पास प्लेऑफ में जाने का आखिरी मौका, जानें प्लेइंग इलेवन
Hyderabad vs Mumbai: मुंबई इंडियंस को अगर प्लेऑफ में क्वालीफाई करना है तो उसे हर हाल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराना होगा.
Hyderabad vs Mumbai: पांच बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस को अगर आईपीएल 2021 के प्लेऑफ में जगह बनाना है तो उसे शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ‘करो या मरो’ के मैच में हर हालत में जीत दर्ज करनी होगी. राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से हराने के बाद मुंबई अब 13 मैचों में 12 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है. उसका नेट रन रेट माइनस 0.048 है. दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स का रन रेट प्लस 0.294 है, जो 13 मैचों में 12 अंक लेकर चौथे स्थान पर है. केकेआर आज राजस्थान के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच खेल रही है.
अगर कोलकाता की टीम राजस्थान को हरा देती है तो उसके 14 अंक हो जायेंगे और उसका नेट रन रेट भी बेहतर होगा. ऐसे में मुंबई जीत भी जाती है तो उसके लिये क्वालीफाई करना मुश्किल होगा, क्योंकि केकेआर और उसके नेट रनरेट में काफी अंतर है.
यह पूछने पर कि क्या सनराइजर्स जैसी टीम से आखिरी मैच खेलने का फायदा मिलेगा. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, "सभी आठ टीमें एक दूसरे को हरा सकती हैं. अच्छी बात यह है कि केकेआर का मैच हमसे पहले है तो हमें पता होगा कि क्या करना है."
वहीं राजस्थान के खिलाफ केकेआर के हारने पर मुंबई को बस जीत की जरूरत होगी. रोहित (363 रन) को एक बार फिर मोर्चे से अगुवाई करनी होगी. उन्हें अच्छी शुरूआत को बड़े स्कोर में बदलना होगा जो इस आईपीएल में वह नहीं कर पा रहे हैं. वहीं रॉयल्स के खिलाफ आक्रामक अर्धशतक लगाकर ईशान किशन का आत्मविश्वास बढा होगा.
हालांकि मुंबई टीम प्रबंधन अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन से खुश होगा, जिसने पिछले मैच में रॉयल्स को 90 रन पर आउट कर दिया था. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अब तक 19 विकेट ले चुके हैं. वहीं पिछले मैच में नाथन कूल्टर नाइल ने चार विकेट चटकाये थे. ट्रेंट बोल्ट और स्पिनर जयंत यादव से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
दूसरी ओर प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी सनराइजर्स हैदराबाद जीत के साथ विदा लेना चाहेगी. कप्तान केन विलियमसन ने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया और वह इस लय को कायम रखना चाहेंगे. जेसन रॉय, अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद और रिद्धिमान साहा से भी सहयोग की दरकार होगी.
ऐसी होगी प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पांड्या, जेम्स नीशाम, कीरन पोलार्ड, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, नाथन कूल्टर-नाइल और ट्रेंट बोल्ट.
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन- जेसन रॉय, अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, रिद्धिमान साहा, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक और सिद्दार्थ कौल.