SRH vs PBKS: हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 125 रनों पर रोका, जेसन होल्डर ने झटके तीन विकेट
Hyderabad vs Punjab: सनराइजर्स हैदराबाद के लिए जेसन होल्डर ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने अपने चार ओवर में सिर्फ 19 रन देकर तीन विकेट झटके.
Hyderabad vs Punjab: शारजाह के छोटे से मैदान में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 37वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए मज़बूत बल्लेबाज़ों में सजी पंजाब किंग्स को सिर्फ 125 रनों पर रोक दिया. हैदराबाद के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही कसी हुई गेंदबाजी की और मैच पर अपनी पकड़ बनाए रखी.
केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, एडम मार्करम और निकोलस पूरन जैसे बड़े बल्लेबाजों से सजी पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवरों में सात विकेट पर 125 रन ही बना सकी. पंजाब के लिए एडन मार्करम ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए. हालांकि, इस दौरान उन्होंने 32 गेंदो का सामना किया.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पांचवें ओवर की पहली गेंद पर केएल राहुल के रूप में उसका पहला विकेट गिरा. उन्होंने 21 गेंदो में तीन चौकों की मदद से 21 रन बनाए. इसके बाद मयंक अग्रवाल पांच रनों पर पवेलियन लौट गए.
तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए यूनिवर्स बॉस भी कुछ कमाल नहीं कर सके और 17 गेंदो में एक चौके की मदद से सिर्फ 14 रन ही बना सके. उन्हें राशिद खान ने आउट किया. इसके बाद निकोलस पूरन पवेलियन लौटे. उन्होंने चार गेंदो में एक छक्के की बदौलत आठ रन बनाए. संदीप शर्मा ने अपनी ही गेंद पर उनका शानदार कैच पकड़ा.
पंजाब के लिए मार्करम ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए. उन्होंने 32 गेंदो की अपनी पारी में दो चौके लगाए. दीपक हूडा ने इस बार भी निराश किया. वह 10 गेंदो में 13 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि, इसके बाद हरप्रीत बरार ने 18 गेंदो में नाबाद 18 और नाथन एलिस ने 12 गेंदो में 12 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
हैदराबाद के लिए जेसन होल्डर ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने अपने चार ओवर में सिर्फ 19 रन देकर तीन विकेट झटके. इसके अलावा राशिद खान, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार और संदीप शर्मा को एक-एक विकेट मिला.