SRH vs RCB: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेला जा रहा है. बैंगलोर ने इस मैच में पहले खेलते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 149 रन बनाए. इसके जवाब में वॉर्नर और मनीष पांडे ने हैदराबाद को शानदार शुरुआत दिला दी है.
वॉर्नर ने धोनी को छोड़ा पीछे
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर टी20 क्रिकेट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी को पीछे छोड़कर यह कीर्तिमान अपने नाम किया. धोनी के नाम बैंगलोर के खिलाफ 833 रन हैं. अब वॉर्नर ने उनको पीछे छोड़ दिया है.
टी20 क्रिकेट में आरसीबी के खिलाफ सुरेश रैना ने 755, रोहित शर्मा ने 716 और गौतम गंभीर ने 713 रन बनाए हैं. इस मैच से पहले वॉर्नर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर थे. कोलकाता के खिलाफ जल्द आउट होने वाले वॉर्नर आज बैंगलोर के खिलाफ शानदार टच में दिख रहे हैं. खबर लिखे जाने तक वह 17 गेंदो में 30 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं.
मैक्सवेल ने पांच साल बाद जड़ी फिफ्टी
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत बेहद खराब रही. कोरोना को मात देकर टीम में वापसी करने वाले देवदत्त पडिकल 13 गेंदो में सिर्फ 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया.
इसके बाद तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए युवा शाहबाज़ अहमद भी 10 गेंदो में एक छक्के की बदौलत 14 रन बनाकर चलते बने. हालांकि, तीसरे विकेट के लिए विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल ने 44 रनों की साझेदारी.
कोहली 29 गेंदो में चार चौको की मदद से 33 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें जेसन होल्डर ने अपना शिकार बनाया. इसके तुरंत बाद पिछले मैच में अर्धशतक लगाने वाले एबी डिविलियर्स भी एक रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें राशिद खान ने कैच आउट कराया.
हालांकि, मैक्सवेल ने एक छोर संभाले रखा. उन्होंने 41 गेंदो में 59 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम का स्कोर 150 के करीब पहुंचाया. अपनी इस पारी में मैक्सवेल ने पांच चौके और तीन छक्के जड़े. आईपीएल 2016 के बाद से पहली बार मैक्सवेल के बल्ले से फिफ्टी निकली है.
वहीं हैदराबाद के लिए ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने चार ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट चटकाए. इसके अलावा राशिद खान ने चार ओवर में सिर्फ 18 रन देकर दो विकेट झटके. वहीं भुवनेश्वर कुमार, शाहबाज नदीम और टी नटराजन को एक-एक सफलता मिली.