SRH vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जीती हुई बाजी हार गई. हैदराबाद की यह लगातार दूसरी हार है. आरसीबी ने पहले खेलने के बाद 20 ओवरों में आठ विकेट पर 149 रन बनाए थे. इसके जवाब में हैदराबाद ने एक समय 13.2 ओवर में दो विकेट पर 96 रन बना लिए थे, लेकिन अंत में 20 ओवर में वो सिर्फ 143 रन ही बना सकी. इस हार से हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर काफी निराश हैं.
आरसीबी के खिलाफ जीती हुई बाजी हारने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने माना कि बायें हाथ के स्पिनरों के खिलाफ क्रॉस बल्ले से शॉट खेलना उनकी टीम की हार का कारण बना.
मैच के बाद वॉर्नर ने कहा, "हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. हालांकि, आरसीबी के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने उम्दा बल्लेबाजी की. लेकिन हम कोई साझेदारी नहीं बना सके."
वॉर्नर ने आगे कहा, "मैं बहुत निराश हूं कि बायें हाथ के स्पिनरों के खिलाफ हमारे बल्लेबाज़ बल्ला सीधा रखकर शॉट नहीं खेले. हमें यहां तीन मैच और खेलने हैं और विकेट आगे अच्छी होने की उम्मीद है. हम पावर प्ले में विकेट लेने और बड़ी साझेदारी बनाने की कोशिश करेंगे."
बैंगलोर की इस जीत के हीरो रहे शाहबाज
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की इस जीत के हीरो रहे युवा स्पिनर शाहबाज़ अहमद. उन्होंने एक ओवर में मैच आरसीबी की झोली में डाल दिया. शाहबाज़ ने दो ओवर में सात रन देकर तीन विकेट चटकाए. उन्होंने एक ही ओवर में बेयरस्टो, मनीष पांडे और अब्दुल समद को चलता किया.
वॉर्नर ने दिलाई थी धमाकेदार शुरुआत
बैंगलोर से मिले 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. सलामी बल्लेबाज़ रिद्धिमान साहा एक रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें मोहम्मद सिराज ने अपना शिकार बनाया. हालांकि, इसके बाद डेविड वॉर्नर ने आरसीबी के गेंदबाजों को आड़े हाथों ले लिया.
वॉर्नर ने 37 गेंदो में 54 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने सात चौके और एक छक्का जड़ा. उन्होंने मनीष पांडे (39 गेंद 38 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी भी की. जब वॉर्नर आउट हुए तो हैदराबाद का स्कोर 13.2 ओवर में 96 रन था.
इसके बाद बेयरस्टो ने 13 गेंदो में 12 रन बनाए. हैदराबाद को आखिरी चार ओवर में जीत के लिए 35 रन बनाने थे और उसके आठ विकेट हाथ में थे. लेकिन तभी शाहबाज़ ने एक ओवर में एक रन देकर तीन विकेट चटकाए. उन्होंने एक ही ओवर में बेयरस्टो, मनीष पांडे और अब्दुल समद को चलता किया और मैच आरसीबी की झोली में डाल दिया.
बैंगलोर के लिए शाहबाज के अलावा मोहम्मद सिराज ने चार ओवर में एक मेडन के साथ 25 रन देकर दो विकेट झटके. वहीं हर्षल पटेल को भी दो सफलता मिलीं. वहीं काइल जैमीसन ने एक विकेट हासिल किया.