आईपीएल के सीज़न 12 में आज का दिन कई मायनों में अहम रहा. सनराइज़र्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें जब मैदान पर आमने-सामने हुईं, तो रिकॉर्डों की झड़ी लग गई. इस आईपीएल में आज पहली बार हैदराबाद की कमान भुवनेश्वर कुमार के हाथों में थी. और उनकी कप्तानी का ये दिन यादगार साबित हुआ. मुकाबले में आरसीबी के गेंदबाज़ों का जो हश्र जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर ने किया, उसे लंबे समय तक भूला नहीं जा सकेगा.

बेयरस्टो ने 56 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 7 छक्के और 12 चौकों की मदद से 114 रनों की पारी खेली. बेयरस्टो को चहल ने अपना शिकार बनाया. जबकि मैच के दूसरे शतकवीर रहे डेविड वॉर्नर ने पांच चौके और पांच छक्कों के साथ नाबाद 100 रनों की पारी खेली.

इन दोनों की तूफानी बल्लेबाज़ी की बदौलत हैदराबाद ने आरसीबी को 232 रनों का विशाल लक्ष्य दिया, लेकिन कोहली की टीम  19.5 ओवर में 113 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. हैदराबाद की ओर से मोहम्मद नबी ने 4 ओवर में 11 रन देकर चार विकेट हासिल किए और संदीप शर्मा ने 3.5 ओवर की गेंदबाज़ी में  19 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए.

विराट कोहली ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया जो उनके खिलाफ चला गया. बेयरस्टो और वॉर्नर ने आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड बना दिया. इन दोनों बल्लेबाज़ों ने 16.2 ओवर में 185 रन बोर्ड पर लगा दिए.

इससे पहले ये रिकॉर्ड कोलकाता नाइट राइडर्स के गौतम गंभीर और क्रिस लिन के नाम पर था. इन्होंने साल 2017 में पहले विकेट के लिए 184 रनों की साझेदारी की थी. रिकॉर्ड बनने का सिलसिला सिर्फ यही नहीं थमा बल्कि और भी कई बड़े रिकॉर्ड इस मैच में बने और टूटे.

  1. जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर टी-20 क्रिकेट में दूसरी ऐसी जोड़ी बन गई है, जिन्होंने पहले विकेट के लिए शतक जड़ा हो. इनसे पहले ग्लोसेस्टरशायर की तरफ से खेलते हुए, केविन ओ ब्रायन और हैमिश मार्शल ने साल 2011 में ओपनिंग जोड़ी के तौर पर शतक जड़े थे.

  2. टी-20 क्रिकेट के इतिहास में ऐसा चौथी दफा हुआ है, जब एक ही पारी में दो बल्लेबाज़ों ने शतक लगाए हों.

  3. आरसीबी के विराट कोहली और एबी डिविलियर्स आईपीएल की एक ही पारी में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ बने थे. इन दोनों साल 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ ये कारनामा किया था. हालांकि ये ओपनिंग जोड़ी नहीं थी.

  4. जॉनी बेयरस्टो आईपीएल में शतक लगाने वाले इंग्लैंड के तीसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं. उनसे पहले ये कारनामा साल 2012 में दिल्ली की तरफ से खेलते हुए केविन पीटरसन (103) और साल 2017 में राइज़िंग पुणे सुपरजाएंट की ओर से बेन स्टोक्स (103) कर चुके हैं.

  5. जॉनी बेयरस्टो आईपीएल में शतक जड़ने वाले 33वें बल्लेबाज़ बन गए हैं. इसके साथ ही आईपीएल में शतकों का ग्राफ 54 तक पहुंच गया है.