इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज हो रहे सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुकाबले में डेडिव वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो की रिकॉर्ड साझेदारी की बदौलत हैदराबाद ने बैंगलोर के सामने पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा है. इस मुकाबले की पहली पारी में कई बड़े रिकॉर्ड, जिनमें एक अहम और अनोखा रिकॉर्ड बंगाल के 16 साल के लेग स्पिनर प्रयास रे बर्मन के नाम दर्ज हुआ है.


प्रयार रे बर्मन को आज पहली बार आईपीएल में खेलने का मौका मिला. बर्मन ने महज़ 16 साल 157 दिन में ही आईपीएल डेब्यू कर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वो सबसे कम उम्र में आईपीएल डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.



बर्मन से पहले ये रिकॉर्ड अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज़ मुजीब-उर-रहमान के नाम पर दर्ज था. मुजीब ने अपना आईपीएल डेब्यू 17 साल 11 दिन की उम्र में किया था. इसके अलावा सरफराज़ खान भी कम उम्र में डेब्यू करने वालों की फेहरिस्त में शामिल हैं. उन्होंने 17 साल 177 दिन की उम्र में आईपीएल में डेब्यू किया था.


आपको बता दें की प्रयास के लिए डेब्यू मैच कुछ खास यादगार नहीं रहा. आज के अपने पहले मुकाबले में प्रयास ने 4 ओवरों की गेंदबाज़ी की जिसमें उन्होंने बिना कोई सफलता हासिल किए 54 रन लुटा दिए.


प्रयास आईपीएल डेब्यू में सबसे ज्यादा रन लुटाने के मामले में तीसरे नंबर पर काबिज़ हो गए हैं. डेब्यू में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज़ों में माइकल नेसेर पहले (62 रन) और मशरफे मोर्तज़ा (58 रन) दूसरे स्थान पर हैं.


बर्मन को आईपीएल में आरसीबी ने महंगी कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया था. 20 लाख की बेस प्राइज़ वाले बर्मन को कोहली की टीम ने डेढ़ करोड़ रुपए देकर खरीदा था.