SRH vs RCB Innings Report: सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने 187 रनों का लक्ष्य रखा है. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन बनाए. सनराइजर्स हैदराबाद के हेनरी क्लासेन ने शानदार शतकीय पारी खेली. हेनरी क्लासेन ने 51 गेंदों पर 104 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 6 छक्के जड़े. इसके अलावा हैरी ब्रूक ने 19 गेंदों पर 27 रनों का योगदान दिया. हालांकि, इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद के बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया. ओपनर अभिषेक शर्मा ने 11 जबकि राहुल त्रिपाठी ने 15 रन बनाए. सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडन मार्करम 20 गेंदों पर 18 रन बनाकर चलते बने.


ऐसा रहा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाजों का हाल


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाजों की बात करें तो माइकल ब्रेसवेल ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके. जबकि शहबाज अहमद के अलावा हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज को 1-1 कामयाबी मिली. इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फॉफ डु प्लेसी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था.


सनराइजर्स हैदराबाद प्वॉइंट्स टेबल में कहां है?


सनराइजर्स हैदराबाद प्वॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर काबिज है. साथ ही एडन मार्करम की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. अब तक इस टीम ने 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें महज 4 जीत मिली है, जबकि 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस तरह सनराइजर्स हैदराबाद 8 प्वॉइंट्स के साथ दसवें नंबर पर काबिज है.


क्या प्लेऑफ में पहुंच सकती है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर?


हालांकि, फॉफ डु प्लेसी की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. अब तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 6 मैचों में जीत मिली है, जबकि 6 मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी है. इस तरह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 12 प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर बनी हुई है. बहरहाल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी.


ये भी पढ़ें-


IPL 2023: आरसीबी ने टॉस जीतकर किया पहले बॉलिंग का फैसला, देखें प्लेइंग इलेवन में किसे मिली एंंट्री