SRH vs RR: विलियमसन-रॉय ने खेली शानदार पारी, हैदराबाद ने राजस्थान को 7 विकेट से दी मात
IPL 2021 SRH vs RR: आईपीएल 2021 का 40वां मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला गया. इस मैच में हैदराबाद ने 7 विकेट से जीत दर्ज की.
LIVE
Background
IPL 2021 SRH vs RR: राजस्थान रॉयल्स (RR) अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए सोमवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के मैच नंबर 40 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से भिड़ेगी. दोनों टीमें अपने पिछले मैच में हार के बाद आ रही हैं. SRH अंक तालिका में सबसे नीचे है और प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो गई है क्योंकि उसने अपने नौ में से आठ गेम गंवाए हैं. उसे केवल एक मैच में जीत मिली है.
राजस्थान (RR) अपने आठ मैचों में चार जीत के साथ छठे स्थान पर है, लेकिन प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है. ऐसे में दोनों टीमें जीत दर्ज करना चाहेंगी. केन विलियमसन की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद इस आईपीएल में दूसरी बार संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी. पिछली बार जब वे इस सीजन में एक-दूसरे के खिलाफ खेले थे, तब राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 55 रनों से हराया था.
Head to Head (14 MATCHES - SRH 7 |RR 7) -राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद हेड-टू-हेड
राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमों के बीच अब तक 14 मुकाबले खेले गये हैं, जिसमें सात बार हैदराबाद ने तो सात बार राजस्थान ने बाजी मारी है. ऐसे में मैच से पहले ये नहीं कहा जा सकता है कि किसका पलड़ा भारी है.
पिच रिपोर्ट
सबसे अच्छी बात ये है कि इस मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है. यहां एक बार फिर आपको अधिक रन बनते नजर आ सकते हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर/जेसन रॉय, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, विराट सिंह, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, खलील अहमद
राजस्थान रॉयल्स संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, लियाम लिविंगस्टोन, संजू सैमसन (कप्तान&विकेटकीपर), डेविड मिलर/ एविन लुईस, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, तबरेज़ शम्सी/क्रिस मॉरिस, कार्तिक त्यागी, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान
ये भी पढ़ें:
SRH vs RR : सनराइजर्स हैदराबाद ने सात विकेट से जीता मुकाबला
राजस्थान ने हैदराबाद को जीत के लिये 165 रनों का टारगेट दिया था. जिसे SRH की टीम ने 18.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इसी के साथ हैदराबाद की टीम ने ये मैच 7 विकेट से अपने नाम कर लिया. अभिषेक शर्मा ने नाबाद 16 गेंदों पर 21 रन और कप्तान केन विलियमसन ने 41 गेंदों पर नाबाद 51 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंंने पांच चौके और 1 छक्का लगाया.
SRH vs RR Live Score : सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 18 ओवर के बाद 159/3
सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिये 12 गेंदों पर चाहिए 6 रन. सकारिया के इस ओवर में 16 रन आये. अभिषेक शर्मा 16 गेंदों पर 21 रन और केन विलियमसन 38 गेंदों पर 43 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. राजस्थान ने हैदराबाद को जीत के लिये 165 रनों का टारगेट दिया है.
SRH vs RR Live Score : सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 17 ओवर के बाद 143/3
सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिये 18 गेंदों पर चाहिए 22 रन. मुस्तफिजुर रहमान के इस ओवर में 4 रन आये. अभिषेक शर्मा 13 गेंदों पर 13 रन और केन विलियमसन 35 गेंदों पर 37 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. राजस्थान ने हैदराबाद को जीत के लिये 165 रनों का टारगेट दिया है.
SRH vs RR Live Score : सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 16 ओवर के बाद 139/3
SRH vs RR Live Score : सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 15 ओवर के बाद 131/3
सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिये 30 गेंदों पर चाहिए 35 रन. क्रिस मॉरिस के इस ओवर में 7 रन आये. उनके इस ओवर में 1 चौका लगा. अभिषेक शर्मा 7 गेंदों पर 8 रन और केन विलियमसन 29 गेंदों पर 33 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. राजस्थान ने हैदराबाद को जीत के लिये 165 रनों का टारगेट दिया है.