Sanju Samson IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. उसने इस सीजन में 10 मैच खेले हैं और 8 में जीत दर्ज की है. राजस्थान को पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. हैदराबाद ने यह मैच 1 रन से जीत लिया. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने मैच को लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने हार के बाद हैदराबाद के गेंदबाजों की तारीफ की. संजू ने बताया कि नई गेंद के सामने बैटिंग करना मुश्किल रहा.
सैमसन ने मैच के बाद कहा, ''हमने इस सीजन में कई करीबी मुकाबले खेले. लेकिन इस तरह के मैच में पहली बार हार का सामना किया है. हैदराबाद के गेंदबाजों ने जिस तरह से प्रदर्शन किया, जीत का क्रेडिट उन्हें जाता है. यहां पर नई गेंद के सामने बैटिंग करना मुश्किल था. गेंद के पुरानी होने के बाद बैटिंग आसान थी.''
सैमसन ने यशस्वी और रियान की भी तारीफ की. यशस्वी ने 40 गेंदों का सामना करते हुए 67 रन बनाए. उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए. रियान ने 49 गेंदों का सामना करते हुए 77 रन बनाए. रियान ने 8 चौके और 4 छक्के लगाए. हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 201 रन बनाए थे. इसके जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवरों में 200 रन ही बना सकी.
गौरतलब है कि रियान पराग आईपीएल 2024 में राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं. उन्होंने 10 मैचों में 409 रन बनाए हैं. इस दौरान 4 अर्धशतक लगाए हैं. रियान ओवर ऑल लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. संजू सैमसन ओवर ऑल लिस्ट में 9वें नंबर पर हैं. लेकिन राजस्थान के लिए रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 10 मैचों में 385 रन बनाए हैं. इस दौरान 4 अर्धशतक लगाए हैं. बटलर ने 9 मैचों में 319 रन बनाए हैं. यशस्वी ने 10 मैचों में 316 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें : IPL 2024: इंग्लैंड की वजह से खत्म हो जाएगा प्लेऑफ की रोमांच? ये 8 खिलाड़ी छोड़ने वाले हैं साथ